28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर ऐसा क्या हुआ कि कांग्रेसियों ने स्मार्ट कार्ड शिविर को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, पढि़ए खबर…

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तय किया है कि संबंधित हितग्राहियों के स्मार्ट कार्ड 11 मई से 30 मई तक बनाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
आखिर ऐसा क्या हुआ कि कांग्रेसियों ने स्मार्ट कार्ड शिविर को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, पढि़ए खबर...

रायगढ़. जिला प्रशासन स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने वाली है। शिविर के लिए एक ही स्थान का चयन किया गया है, जिसमें शहर के पूरे 48 वार्डों के लोगों को पहुंचना है। इससे होने वाली परेशानी को देखते हुए कांग्रेसियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में शहर के प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाए जाने की मांग की, ताकि स्मार्ट कार्ड बनाए जाने वाले लोगों को परेशानी से निजात मिल सकेगी। यदि एक ही स्थान पर बनाया जाएगा तो लोगों को ४३ डिग्री पारा सहन करते हुए स्मार्ट कार्ड बनवाना पड़ेगा।

शहर में अभी भी कई ऐसे परिवार हैं, जिनका स्मार्ट कार्ड नहीं बनाया गया है। ऐसे में इन हितग्राहियों ने बीते दिनों सुराज अभियान व अन्य समय में स्वास्थ्य विभाग को आवेदन देते हुए स्मार्ट कार्ड बनाए जाने की मांग की है। इस मांग को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हितग्राहियों के स्मार्ट कार्ड बनाए जाने के लिए तिथि निर्धारित की है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तय किया है कि संबंधित हितग्राहियों के स्मार्ट कार्ड 11 मई से 30 मई तक बनाया जाएगा।

Read More : लाखों जमा कराने के बाद युवक को हुआ ठग का एहसास फिर पहुंचा पुलिस के पास, पढि़ए खबर...

इसमें समस्या यह है कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शहर पूरे ४८ वार्डों का स्मार्ट कार्ड एक ही स्थान जतन केंद्र में बनाए जाने के लिए स्थान तय किया है। अब यह समस्या आ रही है कि जतन केंद्र के आसपास में रहने वाले लोग तो आसानी से संबंधित स्थान तक पहुंच जाएंगे, लेकिन जो अन्य क्षेत्रों में निवास करते हैं उन्हें संबंधित केंद्र में जाने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी।

मौजूदा समय में शहर का पारा ४२ से ४३ डिग्री तक चल रहा है। ऐसे में जिन हितग्राहियों के यहां छोटे बच्चे हैं उन्हें भी धूप में लेकर संबंधित केंद्र तक जाना होगा। इस समस्या को देखते हुए नगर कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में यह मांग किया गया है कि प्रत्येक वार्डों में स्मार्ट कार्ड बनाए जाने के लिए शिविर लगाया जाए, ताकि लोगों को स्मार्ट कार्ड बनाए जाने के लिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

पहले प्रत्येक वार्डों में लगाया था शिविर
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इससे पहले भी कई बार स्मार्ट कार्ड बनवाए जाने के लिए शिविर लगवाया गया था। उस समय प्रत्येक वार्ड में एक स्थान चयन किया गया था, जहां पर स्मार्ट कार्ड बनवाया गया था। इससे लोग अपने ही वार्ड में आसानी से पहुंच जाते थे। इससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती थी।

ये रहे मौजूद
कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपने के दौरान नगेन्द्र नेगी, संतोष राय, दीपक पाण्डेय, जेठूराम मनहर, अशरफ खान, यतीश गांधी, अनिल अग्रवाल, स्नेहलता शर्मा, विकास ठेठवार, कमल पटेल, संदीप क्षत्रिय, गणेश आदित्य, रमेश भगत, अमृत काटजू, महेंद्र यादव, अरविन्द साहू, राजू चौहान, विमल यादव, संतोष यादव, संजना शर्मा, बरखा सिंह, सरिता पाण्डेय, श्यामलाल सारथी, उसत भट्ट, पिन्टू यादव, वकील अहमद, विनोद सिंधी, इब्राहिम खान, सुमित इजारदार, महेश सचदेवा, अमन बंजारे, दीपक कुमार, महेश कुमार, दिवाकर सिंह, कमलेश यादव, लक्ष्मण सिदार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

-शहर के पूरे ४८ वार्डों के हितग्राहियों का स्मार्ट कार्ड एक ही स्थान पर बनाए जाने का निर्णय अव्यवहारिक है। इससे लोगों को काफी परेशानी होगी। दूर दराज में रहने वाले लोगों को धूप में छोटे बच्चों को लेकर जाना पड़ेगा। ऐसे में जिला प्रशासन से यह मांग की गई है कि प्रत्येक वार्डों में स्मार्ट कार्ड बनाए जाने के लिए शिविर लगाया जाए- शाखा यादव, अध्यक्ष, नगर कांग्रेस