28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब की शौक़ीन महिला की झाड़ियों में मिली लाश, अवैध सम्बन्ध में हत्या का शक

पूछताछ में पता चला है कि महिला शराब पीने की शौक़ीन थी और पड़ोस के ही एक युवक के काफी नजदीक थी। पुलिस ने शक के आधार पर युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ऐसा अनुमान लगा रही है कि अवैध संबंधों की वजह से ही महिला की हत्या की गयी है।

2 min read
Google source verification
alcoholic_women.jpeg

रायगढ़. शराब पीने का शौक रखने वाली एक महिला 10 दिनों से गायब थी। सोमवार को महिला का शव झाड़ियों से बरामद हुआ। जानवरों को चराने आये एक चरवाहे की नजर लाश पर पड़ी तो उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मृतका की बेटी पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और उसी ने महिला के कपड़ों और उसके हुलिए से उसकी शिनाख्त की।

शादी का वादा कर सात लोगों ने 2 नाबालिगों के साथ किया गैंग रेप

जानकारी के अनुसार कांति सिदार (उम्र 40) लैलूंगा थाना क्षेत्र के कर्राहन की रहने वाली थी। 30 नवंबर को वह बाज़ार के लिए निकली थी लेकिन जब देर रात तक नहीं लौटी तो उसकी बेटी विनीता सिदार ने उसकी खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद भी उसका पता नहीं चला।

रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर पत्नी ने शराबी पति को मार डाला, दो साल के बेटे को भी जाना होगा जेल

इसकी रिपोर्ट लिखवाने के लिए उसकी बेटी थाने भी गयी थी लेकिन बिना रिपोर्ट लिखे ही पुलिस वालों ने उसे वापस लौटा दिया था । अब दस दिन बाद महिला का शव बरामद हुआ है। शव पूरी तरह से सड़ चूका है और शरीर के कई हिस्सों में कीड़े लगे हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

सब्जी में नमक कम था तो चढ़ा गया पति का पारा, बीवी को डंडे से इतना मारा की हो गयी मौत

पूछताछ में पता चला है कि महिला शराब पीने की शौक़ीन थी और पड़ोस के ही एक युवक के काफी नजदीक थी। पुलिस ने शक के आधार पर युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ऐसा अनुमान लगा रही है कि अवैध संबंधों की वजह से ही महिला की हत्या की गयी है।

ये भी पढ़ें: अध्यापक ने छात्राओं से कहा- अच्छे नम्बर चाहिए तो मुर्गा खिलाओ और मेरे साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाओ