13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डरा धमकाकर रुपए वसूलने वाले नितिन सिन्हा व सौरभ अग्रवाल के खिलाफ अपराध दर्ज

- मेहता पेट्रोल पंप के संचालक को बनाया शिकार

2 min read
Google source verification
डरा धमकाकर रुपए वसूलने वाले नितिन सिन्हा व सौरभ अग्रवाल के खिलाफ अपराध दर्ज

डरा धमकाकर रुपए वसूलने वाले नितिन सिन्हा व सौरभ अग्रवाल के खिलाफ अपराध दर्ज

रायगढ़. मेहता पेट्रोल पंप के संचालक अशोक मेहता से रुपए वसूलने के आरोप में नीतिन सिन्हा व सौरभ अग्रवाल के खिलाफ चक्रधर नगर पुलिस ने बीती रात अपराध दर्ज किया है। यह मामला साल २०१७ का है, जिस पर जांच चल रही थी। जांच के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी कर दी है। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साल २०१७ के मई माह में अशोक मेहता व नरेंद्र जुनेजा के बीच चल रहे जमीन संबंधी विवाद को नीतिन सिन्हा ने अशोक मेहता से संपर्क किया और कहा कि तुम्हारे जमीन संबंधी विवाद से जुड़े समाचार के लिए ५० हजार रुपए देकर जाओ। मेहता ने उन्हें २५ हजार रुपए दिया था। फिर आरोपियों एक लाख रुपए मंागे। इस पर मेहता ने उन्हें रुपए देने से इंकार कर दिया।
Read More : एक ही वार्डों में 22 जगहों पर चल रहा ये अवैध काम, जवान युवक आ रहे इसके शिकंजे में, पढि़ए पूरी खबर...

एसपी से की शिकायत
इस संबंध में अशोक मेहता ने एसपी से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी और लिखित शिकायत की थी। जिस पर एसपी ने कोतवाली टीआई आरके मिश्रा को जांच का जिम्मा सौंपा। कोतवाली टीआई ने मामले की जांच करने के बाद जांच कॉपी चक्रधर नगर पुलिस को सौंपी। क्योंकि घटना स्थल चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का मुकुटनगर था। चक्रधर नगर पुलिस को जांच की कॉपी मिली ही थी कि मेहता ने न्यायालय में जो परिवाद दायर किया था उसका पत्र भी चक्रधर नगर थाने पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने जांच में उक्त वाक्या को सही पाया और २२ जून की देर रात्रि अपने आपको पत्रकार बताने वाले नीतिन सिन्हा और सौरभ अग्रवाल के खिलाफ धारा ३८४, ३४ के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

साल २०१७ में मेहता पेट्रोल पंप के संचालक ने घटना की लिखित शिकायत एसपी से की थी। जिस पर एसपी ने जांच का जिम्मा कोतवाली टीआई को सौंपा था, जहां से जांच की कॉपी व न्यायालय में दाखिल परिवाद का पत्र थाने पहुंचा है। जिस पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा ३८४, ३४ के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है- बीएस डहरिया, एएसआई, चक्रधर नगर