26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident News: कीर्तन देखकर लौट रहे दो युवकों को भारी वाहन ने कुचला, दोनों की हुई मौत..

CG Accident News: रायगढ़ जिले में बीती रात कीर्तन देखकर से घर लौट रहे दो युवकों को भारी वाहन ने चपेट में ले लिया। इससे दोनाेें युवकोें की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
CG Accident News: रिवर्स के दौरान ट्रक में दबा बाइक चालक.. हुई दर्दनाक मौत, आरोपी फरार

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात कीर्तन देखकर से घर लौट रहे दो युवकों को भारी वाहन ने चपेट में ले लिया। इससे दोनाेें युवकोें की मौत हो गई। हादसे के बाद एनएच 49 पर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। हालांकि सुबह होते तक जाम समाप्त होने पर वाहनों का आना-जाना शुरू हो सका।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के नेतनागर निवासी हितेश बंसोड़ पिता कलप बंसोड़ (19 वर्ष) अपने साथी निखिल साव पिता मनबोध साव (20 वर्ष) के साथ बुधवार की रात करीब 8 बजे भाठनपाली गांव कीर्तन देखने गया था।

यह भी पढ़ें: CG Accident News: दो बाइकों का हुआ आमना-सामना, भिड़ंत में एक की मौके पर मौत..

CG Accident News:वाहनों की लगी रही कतार

CG Accident News: इस दौरान दोनों युवक बाइक में सवार होकर निकले थे। जहां रात में कीर्तन देखने के बाद रात करीब ढाई बजे घर आ रहे थे। इस दौरान नेतनागर और भाठनपाली के बीच एनएच पर पहुंचे थे, तभी पीछे से आ रहे भारी वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवार युवकों को जोरदार ठोकर मार दी।

इससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं देर रात तक जब दोनों युवक घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजन भी तलाश करने लगे। इस दौरान बेरियर पर काम करने वाला एक व्यक्ति नेतनागर के ग्रामीणों को बताया कि यहां सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।

इससे ग्रामीणों के साथ परिजन मौके पर पहुच कर देखे तो इनकी पहचान की और सुबह करीब चार बजे घटना की सूचना जूटमिल पुलिस को दी। जब तक पुलिस पहुंची तब तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मुआवजा को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया था। हालांकि काफी समझाइश के बाद पुलिस व प्रशासनिक टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

मुआवजे को लेकर किया चक्काजाम

रात में घटना की जानकारी मिलते ही नेतनागर व आसपास गांव के बड़ी संया में ग्रामीण पहुंच गए थे, जो मुआवजा व दुर्घटनाकारित वाहन को पकड़ने को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सड़क के दोनों तरफ भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा तात्कालिक सहायता राशि के रूप में दोनों मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में 25-25 हजार रुपए दी और आश्वासन दिया कि बहुत जल्द आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, तब जाकर चक्काजाम समाप्त हो सका।

सीसी टीवी फुटेज की जांच शुरू

जुटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्धाज ने बताया कि घटना स्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं है, लेकिन कुछ दूरी पर बेरियर है। ऐसे में अब बेरियर में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है। ताकि दुर्घटनाकरित वाहन का पता चल सके। फिलहाल अज्ञात चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।

गांव में छाया मातम

नेतनागर गांव के एक साथ दो युवकों की दुर्घटना में मौत होने की जानकारी मिलते ही गुरुवार सुबह से ही मातम का माहौल बन गया था। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि इस रोड में शाम होते ही वाहनों की रतार बढ़ जाती है। इससे हादसा होता है। साथ ही रात के समय भारी वाहनों को चालक के जगह परिचालक चलाते हैं, जो घटना का मुख्य कारण है, ऐसे में अगर बीच-बीच में इनकी जांच होती तो हादसों में जरूर कमी आती।