17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident News: काम से लौटने के दौरान टैक्टर से गिरी महिला, पहिए के नीचे आने से हुई मौत..

CG Accident News: रायगढ़ जिले में काम के बाद घर लौटते समय ट्रैक्टर में सवार एक महिला अनियंत्रित होकर गिर गई। इस बीच व ट्रैक्टर में ही लगे मिक्सर मशीन के पहिए के नीचे आ गई।

2 min read
Google source verification
CG Accident News: काम से लौटने के दौरान टैक्टर से गिरी महिला, पहिए के नीचे आने से हुई मौत..

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में काम के बाद घर लौटते समय ट्रैक्टर में सवार एक महिला अनियंत्रित होकर गिर गई। इस बीच व ट्रैक्टर में ही लगे मिक्सर मशीन के पहिए के नीचे आ गई। इस आदसे से उसके गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना तमनार थाना क्षेत्र की है।

यह भी पढ़ें: CG Accident News: दो बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

सड़क हादसे में महिला की मौत

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगढ़ गांव निवासी पारसमणी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। वह मामले की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीते रविवार की रात वह खाना खाकर आराम कर रहा था। इसी बीच रात 9 बजे उसका चचेरा भाई निरंजन राठिया ने उसे बताया कि उसकी बड़ी मां हीरामोती का झिंकाबहाल पास एक्सीडेंट हो गया है।

मामले की जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचा। इस बीच उसकी चाची मोहरमती ने उसे बताया की सरोजनी राठिया, रामवती राठिया अन्य लोग ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 13 यूई 5404 के मिक्कर मशीन में फंसे हीरामोती को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्रारंभिक उपचार में ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है की हीरामोती अन्य महिलाओं के साथ ट्रैक्टर में फंसे मिक्कर मशीन में बैठकर वापस घर जा रही थी।

इस बीच ट्रैक्टर सड़क के गढ्ढा में आ गया। इससे हीरामोती मिक्कर मशीन से नीचे रोड में गिर गई और उसके दोनों पैर मिक्कर मशीन के चक्के की चपेट में आ गया। इस हादसा से उसके दोनों पैर पर गंभीर घायल हुए और उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 106(1) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।