
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एसीबी की टीम ने मंगलवार को किरोड़ीमल नगर पंचायत में छापा मारकर सीएमओ को रिश्वत लेते पकड़ा है। एंटी करप्शन की टीम को देखकर सीएमओ रामायण प्रसाद पांडे ने रिश्वत के 10 हजार रुपए फेंक दिए। जिसे जब्त कर लिया गया है। बता दें कि एसीबी की टीम ने उक्त मामले में नगर पंचायत सीएमओ रामायण पांडेय को हिरासत में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत किरोड़ीमल में सीएमओ के पद पर पदस्थ रामायण पांडेय ने किरोड़ीमल के ही किसी व्यापारी को गुमाश्ता लाईसेंस बनाने के लिए करीब 30 हजार रुपए की मांग की थी। इस पर संबंधित व्यापारी ने इसकी शिकायत एसीबी बिलासपुर से की। शिकायत की जांच के बाद एसीबी ने जाल बिछाना शुरू किया।
मंगलवार की शाम करीब 5.15 बजे शिकायतकर्ता किरोड़ीमल नगर पंचायत सीएमओ रामायण पांडेय से मिलने के लिए पहुंचा। इस दौरान एसीबी के अधिकारी आस-पास ही नजर बिछाए हुए थे। जैसे ही शिकायकर्ता ने रामायण पांडेय को 10 हजार रुपए दिया एसीबी की टीम दबिश दी और सीएमओ रामायण पांडेय को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करते हुए सीएमओ रामायण पांडेय को हिरासत में लिया गया है। गुमाश्ता लाईसेंस के लिए और अधिक राशि की मांग की गई थी जिसे किश्तों में प्रदाय करने की बात हुई और इसी कड़ी में पहली किश्त के तौर पर 10 हजार लेकर शिकायकर्ता सीएमओ को देने पहुंचा था। उक्त कार्रवाई करने के लिए जिले में आई एसीबी की टीम में करीब आधा दर्जन अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। हांलाकि देर शाम तक मौके पर कार्रवाई चलती रही।
एंटी करप्शन की टीम को देखकर सीएमओ रामायण प्रसाद पांडे ने रिश्वत के 10 हजार रुपए को फेंक दिया। जिसे एसीबी की टीम ने बरामद कर लिया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 7पीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
एसीबी की टीम किरोड़ीमल नगर पंचायत कार्यालय का दरवाजा बंद कर देर शाम तक मामले की जांच करती रही। इससे पहले भी उनके खिलाफ इसी तरह के मामले सामने आए थे। रामायण पांडे लंबे समय तक किरोड़ीमल नगर पंचायत में पदस्थ हैं।
Published on:
16 Oct 2024 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
