14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Lightning Death: अकाशीय गाज की चपेट में आया SECL कर्मी.. हुई दर्दनाक मौत

CG Lightning Death: रायगढ़ जिले में अकाशीय गाज की चपेट में आने से एसईसीएल के बरौद खदान से काम करके घर जा रहे एक कर्मचारी की मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Lightning Death: अकाशीय गाज की चपेट में आया SECL कर्मी, हुई दर्दनाक मौत..

CG Lightning Death: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अकाशीय गाज की चपेट में आने से एसईसीएल के बरौद खदान से काम करके घर जा रहे एक कर्मचारी की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़ें: CG Lightning Death: आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत

CG Lightning Death: एसईसीएल कर्मी की मौत

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जोबी चौकी क्षेत्र के ग्राम फरका नारा निवासी संतोष राठिया पिता खदक राठिया (46 वर्ष) घरघोड़ा थाना क्षेत्र के एसईसीएल के बरौद खदान में काम करता था। ऐसे में गुरुवार को भी ड्यूटी में आया था, जहां से ड्यूटी खत्म होने के बाद रात करीब 11 बजे अपनी बाइक से घर जा रहा था, इस दौरान तेज अंधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई।

इससे घरघोड़ा क्षेत्र के पतरापाली और टेरम के बीच में पहुंचा था तो बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ अकाशीय बिजली गिरी तो संतोष उसके चपेट में आ गया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर शुक्रवार को घरघोड़ा पुलिस ने शव को अस्पताल भेजते हुए मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।