29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर छोर की ओर तैयार हो रहा नया काउंटर, पुराने टिकट काउंटर होंगे मॉडिफाई

CG News: पुराने पीआएस आफिस को मॉडिफाई करने के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा जल्द निर्देश दिया गया था, लेकिन कछुआ गति से काम चलने के कारण माहभर बाद भी काम शुरू नहीं हो सका है।

2 min read
Google source verification
पुराने टिकट काउंटर होंगे मॉडिफाई (Photo source- Patrika)

पुराने टिकट काउंटर होंगे मॉडिफाई (Photo source- Patrika)

CG News: रेलवे स्टेशन में चल रहे सौंदर्यीकरण के तहत स्टेशन के बाहर से लेकर अंदर तक का काम चल रहा है। टिकट काउंटर को भी मॉडिफाई करना है। इससे टिकट काउंटर को दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी तेज कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि विगत लंबे समय से अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है।

CG News: टिकट काउंटर में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही

इसमें यात्री प्रतिक्षालय से लेकर स्टेशन के बाहर व अंदर तक काम होना है। विगत दिनों यहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे एडीआरएम व अन्य अधिकारियों ने संबंधित ठेकेदार को टिकट कांउटर को जल्दी से तैयार करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद अब इसका काम शुरू कर दिया गया है। ऐसे में पुराने टिकट काउंटर को बिलासपुर छोर की ओर बने टिकट काउंटर में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है।

हालांकि यहां पहले से दो काउंटर तैयार था, लेकिन जगह कम होने की स्थिति में दो और काउंटर तैयार किया जा रहा है, ताकि चार काउंटर एक साथ संचालित हो सके। बताया जा रहा है कि इधर दो नए काउंटर लगभग तैयार हो चुका है, इससे बहुत जल्द पीआरएस आफिस को यहां शिफ्ट की जाएगी। इसके बाद पुराने आफिस को तोड़कर नए डिजाईन में तैयार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बैंक में आग लगने से कैश काउंटर सहित कई दस्तावेज जलकर खाक, अब दूसरी शाखा से मिलेगी लेनदेन की सुविधा

हालांकि पुराने पीआएस आफिस को मॉडिफाई करने के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा जल्द निर्देश दिया गया था, लेकिन कछुआ गति से काम चलने के कारण माहभर बाद भी काम शुरू नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि पुराने काउंटर को मॉडिफाई कर तैयार करने में दो से तीन माह का समय लग सकता है।

ऑन लाइन टिकट पर दे रहे जोर

टिकट काउंटर पर लग रही भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा टिकट वेंडिंग मशीन की संख्या बढ़ाई जा रही है, ताकि यात्रियों को टिकट लेने में दिक्कत न हो। इसके लिए रायगढ़ स्टेशन में पांच टिकट वेंडिंग मशीन लगाने की तैयारी है। वर्तमान में तीन मशीनें चल रही है। बताया जा रहा है कि जैसे पीआरएस आफिस दूसरी जगह शिफ्ट होगा तो वहां दो और नए टिकट वेडिंग मशीन का स्टालेशन किया जाएगा, जिससे यात्रियों को तत्काल टिकट उपलब्ध हो सकेगा।

धीमी गति के चलते कार्य मे विलंब

CG News: रेलवे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है, जिसके चलते अभी तक स्टेशन में मात्र एक ही यात्री प्रतिक्षालय तैयार हो पाया है। वहीं विगत कई माह से दूसरे यात्री प्रतिक्षालय काम चल रहा है, लेकिन अभी तक सिर्फ तोड़फोड़ ही चल रहा है। बताया जा रहा है कि अभी दो से तीन माह का समय इसको पूरा करने में लग सकता है। तब तक सेकेंड क्लास के यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा।