28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होमगार्ड की मौत पर पत्नी ने लगाया सनसनीखेज आरोप, उठाए सवाल, पढि़ए खबर…

- रायपुर से वीआईपी ड्यूटी कर लौट रहा था जशपुर - तिलगी रोड किनारे पड़ा था रातभर

2 min read
Google source verification
होमगार्ड की मौत पर पत्नी ने लगाया सनसनीखेज आरोप, उठाए सवाल, पढि़ए खबर...

होमगार्ड की मौत पर पत्नी ने लगाया सनसनीखेज आरोप, उठाए सवाल, पढि़ए खबर...

रायगढ़. रायपुर से वीआईपी ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड जवान पर अज्ञात लोगों ने प्राणघातक हमला कर रोड किनारे छोड़ दिया था, जिसको उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन स्थति गंभीर होने पर मेट्रो अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस दौरान उसकी मौत हो गई है। घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जशपुर क्षेत्र के ग्राम बालाछापर निवासी शिवनारायण भगत ४० वर्ष पिता रुपनराम भगत जशपुर में नगर सेना में नौकरी करता था। १८ जुलाई को शिवनारायण भगत की रायपुर में व्हीआईपी ड्यूटी लगी हुई थी। जिसके कारण रायपुर गया हुआ था। वहां पहुंचने के बाद उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई। इसके बाद वहां के सेना के अधिकारियों ने शिवनारायण को एक होमगार्ड जवान दशरथ पैकरा जो जशपुर जिला के ग्राम जुजगा निवासी के साथ उसको २० जुलाई को जशपुर रवाना किया गया।

Read More : Breaking : मांड नदी के किनारे इस हालत में मिली युवती की लाश, ग्रामीणों ने देखा तो उड़ गए होश

इस दौरान दोनों शिवनाथ बस से रायपुर से जशपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान तिलगी के पास दोनों बस से उतर गए। इसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दशरथ पैकरा शिवनारायण को वहीं छोड़ कर पीछे से आ रही राजहंश बस में बैठकर जशपुर के लिए रवाना हो गया। इस दौरान शिवनारायण तिलगी रोड किनारे घायल अवस्था में पड़ा था। २१ जुलाई को सुबह इस रोड से पुसौर थाने का कोई पुलिस वाले जा रहे थे।

इस दौरान उनकी नजर शिवनारायण पड़ा तो पुलिस वालों ने उसे १०८ को बुलाकर उसे रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल इलाज के लिए रवाना कर दिया। मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज के दौरान स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण शिवनारायण के परिजनों के आने के बाद उसे मेट्रो अस्पताल रिफर किया गया, जहां २५ जुलाई की रात करीब १२ बजे शिवनारायण की मौत हो गई है। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले की जांच में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

क्या कहते हैं परिजन
इस संबंध में शिवनारायण के पत्नी से बात की गई तो उसने बताई कि रायपुर में जब इसकी तबीयत बिगड़ी थी तो वहां से फोन आया था। जिस पर उसने बताई थी कि कम से कम दो लोगों के साथ भेजना, अगर कोई आने वाला नहीं होगा तो वहीं रोककर रखना हम लोग आकर ले जाएंगे, लेकिन इसके बाद विभाग द्वारा एक जवान के साथ रवाना कर दिया गया। जिसके कारण ऐसी घटना हुई है, वहीं उसने बताई कि जब शिवनारायण का साथी दशरथ जब जशपुर पहुंचा तो उससे पूछा गया तो उसने बताया कि बस से उतरने के बाद हम दोनों में हाथा-पाई हुई इसके बाद मैं वहीं छोड़कर चला आया। कब इसके साथ ऐसी घटना घटी है। इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है।

पुलिस कह रही जांच की बात
इस संबंध में मर्ग कायम करे पुलिस कर्मी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल पीएम हुआ है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पाएगा कि शिवनारायण की मौत कैसे हुई है। इसके बाद आगे जांच में उसके मौत का खुलासा हो पाएगा।