scriptDengue: सावन में ही डेंगू का तांडव, एक माह में मिले 245 पीडि़त, शहर के ये क्षेत्र बने हॉट स्पॉट | Dengue: Dengue havoc in Sawan, 245 victims found in one month | Patrika News
रायगढ़

Dengue: सावन में ही डेंगू का तांडव, एक माह में मिले 245 पीडि़त, शहर के ये क्षेत्र बने हॉट स्पॉट

Dengue: पिछले 13 वर्षों से सितंबर-अक्टूबर माह में डेंगू के मामले आते थे सामने, इस बार दो महीने पूर्व ही डेंगू ने दे दी दस्तक

रायगढ़Aug 03, 2024 / 07:08 pm

rampravesh vishwakarma

Dengue
रायगढ़. Dengue: डेंगू का दंश लगातार बढ़ रहा है। शहरी क्षेत्र में इसका प्रभाव ज्यादा देखने को मिल रहा है। हालात यह है कि शहरी क्षेत्र मेंं आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले डेंगू (Dengue) के लिए हॉट स्पॉट बन गए हैं। अमूमन पिछले करीब 13 वर्षों से डेंगू सितंबर-अक्टूबर में आता है, लेकिन इस साल 2 माह पहले सावन (श्रावण मास ) में आकर तांडव कर रहा है। यही वजह है कि इस साल के जुलाई से लेकर अब तक 245 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इसमें से अधिकांश स्वस्थ्य हो गए हैं। लगातार बढ़ रहे डेंगू (Dengue) को लेकर अब शहर सरकार के साथ जिला प्रशासन भी एक्टिव हो गए हैं।

शहर में विगत माह भर से डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसको लेकर नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार बैठकों के साथ इसके रोकथाम के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है, लेकिन इसके बाद भी इनको सफलता मिलती नजर नहीं आ रही है। शहर के करीब आधा दर्जन क्षेत्र डेंगू के लिए हॉट स्पॉट बन चुके हैं।
बताया जा रहा है कि शहरी क्षेत्र से ही हर दिन करीब 18 से 20 केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में जुलाई से लेकर अब तक करीब 245 लोग संक्रमित हो चुके हैं। मौजूदा समय में करीब 50 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो डेंगू से बचाव के लिए एक मात्र जागरूकता ही उपाय है।
Dengue
अगर इसमें लापरवाही बरती गई तो इसे रोक पाना संभव नहीं है। जिसको लेकर नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम हर दिन शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जांच की जा रही है, जिससे लार्वा भी मिलने से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
CG High Court: एएसआई को पुलिस सेवा से हटाया, पिता की याचिका पर हाईकोर्ट ने डीजीपी को जारी किया नोटिस

छह निगमकर्मी भी आए डेंगू की चपेट में

निगम में डेंगू (Dengue) के लिए जो कर्मचारी जमीनी स्तर पर सफ़ाई और व्यवस्था में लगे हैं, वे भी डेंगू से ग्रसित होने लगे हैं। जिससे अब निगम के सफाई कर्मचारियों में दहशत का माहौल निर्मित होने लगा है।
वहीं बताया जा रहा है कि सफाई दारोगा व तीन दिन पहले हुई भारी बारिश में सफाई करा रहे थे, लेकिन अब वे भी डेंगू से ग्रसित हो चुके हैं। इसके अलावा एक निगम कर्मचारी डेंगू से पीडि़त होकर पिछले 15 दिनों से मेकाहारा में भर्ती है। वहीं एक पार्षद सहित कुछ अन्य कर्मचारियों भी डेंगू से पीडि़त हैं।
Dengue

यह क्षेत्र बना हॉट स्पॉट

शहर में डेंगू को लेकर करीब आधा दर्जन क्षेत्र इन दिनों हॉट स्पॉट बन गए हैं। इसमें मुख्य रूप से शहर के हृदय स्थल गौरीशंकर मंदिर क्षेत्र, बड़पारा क्षेत्र, पैलेस रोड, कोष्टापारा, चांदनी चौक, लालटंकी क्षेत्र इसके अलावा ढिमरापुर, उर्दना कोतरारोड क्षेत्र सहित अन्य जगह शामिल है।
जहां से लगातार मरीजों संक्रमित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। हालांकि इसकी जानकारी होते ही लोगों द्वारा सतर्कता के साथ उपचार कराने से सप्ताहभर में स्वस्थ हो जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें
सरगुजा में डेंगू ने दी दस्तक, महिला सहित 3 लोगों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, तीनों की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं

मेकाहारा में उपचार जारी

शहर में बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए इन दिनों मेडिकल कालेज अस्पताल में डेंगू (Dengue) के लिए अलग से वार्ड बना दिया गया है। जहां वर्तमान में 5 गंभीर मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
वहीं बाकी मरीजों की स्थिति सही होने के कारण उनका घर पर ही उपचार चल रहा है। ऐसे में अगर मरीजों की स्थिति बढ़ती रही तो जिला अस्पताल में भी अलग से वार्ड बनाने की जरूतर बढ़ जाएगी, जिसको लेकर अब लोगों को भी जगरूक होने की जरूरत है, तभी डेंगू से बच सकेंगे।
Dengue

नष्ट किए जा रहे डेंगू के लार्वा

नोडल अधिकारी डॉ. टीजी केलवेदी ने कहा कि विभाग द्वारा अभियान चलाकर लगातार लोगों के घरों तक पहुंच कर जांच की जा रही है। डेंगू के लार्वा नष्ट करते हुए उन्हें जागरूक किया जा रहा है, ताकि दोबारा लार्वा न पनप सके।

Hindi News/ Raigarh / Dengue: सावन में ही डेंगू का तांडव, एक माह में मिले 245 पीडि़त, शहर के ये क्षेत्र बने हॉट स्पॉट

ट्रेंडिंग वीडियो