24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजब कारनामा: पड़ोसी के ट्रेलर नंबर से चला रहा था अपना ट्रेलर, युवक का कारनामा जान आप भी रह जाएंगे दंग

Raigarh News: ट्रेलर वाहन के नंबर की जालसाजी कर छलपूर्वक संचालन करने के एक मामले में कोतरारोड़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक आदेश पर जेल भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
गिरफ्तार (फोटोः सोशल मीडिया)

गिरफ्तार (फोटोः सोशल मीडिया)

CG News: ट्रेलर वाहन के नंबर की जालसाजी कर छलपूर्वक संचालन करने के एक मामले में कोतरारोड़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक आदेश पर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई ट्रांसपोटर द्वारा की गई लिखित शिकायत के आधार पर की गई। इसमें स्पष्ट किया गया था कि उसका पड़ोसी अनूप तिवारी ने बिना अनुमति और जानकारी के उसके ट्रेलर का रजिस्ट्रेशन नबर इस्तेमाल किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी नंदन झा पिता बृजकिशोर झा निवासी मदनपुर बिजली ऑफिस के पास खरसिया ने बीते 24 जुलाई को कोतरारोड़ पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका स्वयं का ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 13 डी 5772 है। इसे वह स्वयं चलाता है। वहीं बताया कि पास में रहने वाला अनुप तिवारी उसके ट्रेलर का नबर अपने वाहन में अंकित कर परिचालन कर रहा है, जो न केवल अवैधानिक है बल्कि यदि कोई दुर्घटना या अपराध होता तो उस ट्रेलर नंबर के जरिए उस पर कार्रवाई होगी।

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कोतरारोड़ थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने आरोपी अनुप कुमार तिवारी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। अनूप तिवारी को तलब कर पूछताछ की। आरोपी को पुलिस ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। वहीं बताया कि उसकी पुरानी ट्रेलर पर उसने पड़ोसी के ट्रेलर नंबर को लगाया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ट्रेलर जब्त कर लिया। वहीं पुलिस ने आरटीओ को जब्त वाहन की जानकारी देने प्रतिवेदन भी भेजा है। आरोपी अनूप कुमार तिवारी पिता रामशंकर तिवारी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। जहां उसे न्यायिक आदेश पर जेल भेज दिया गया है।