
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पत्नी पर चरित्र शंका को लेकर पति चाकू से हमला कर दिया। वहीं बीच-बचाव करने आए उसके ममेरा भाई पर हमला कर घायल कर दिया है। इससे दोनों घायल हो गए। घटना की रिपोर्ट पर खरसिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पुरी निवासी गीता बाई सारथी (40 वर्ष) की करीब 20 साल पहले गांव के ही मोहन सारथी से समाजिक रीति-रिवाज से शादी हुई थी। मोहन सारथी पत्नी पर चरित्र शंका करते हुए विवाद करता था। बीते दिनों उसे मारने के उदेश्य से एक बार आमापाली जंगल में लेकर फांसी पर लटकाने का भी प्रयास किया, लेकिन किसी तरह वह वहां से भाग कर अपनी जान बचा ली। लगातार किए जा रहे पति के प्रताड़ना से तंग आकर माह भर पहले गीता अपने बच्चों को लेकर अपने रिश्तेदार के यहां जोबी चली गई।
उसे शक हुआ कि कहीं उसका पति जोबी न आए, ऐसे में वह कुछ दिन पहले अपने मामा के घर उल्दा चली गई। बीते सोमवार को अपने मामा के बेटा अजीत सारथी के साथ उल्दा के राजेश जायसवाल के खेत में काम कर रही थी। इस दौरान गीता के पति मोहन को पता चला कि उल्दा में काम कर रही है तो उसने अपने तीन-चार साथियों के साथ वहां पहुंचा और खेत में ही गीता से मारपीट करते हुए चाकू से हमला करने लगा।
इस बीच गीता का ममेरा भाई अजीत ने देखा तो उसे बचाने गया तो मोहन सारथी व उसका साथी राम प्रसाद ने उसके गर्दन पर जानलेवा हमला कर दिया और वे भाग गए। आसपास के लोगों ने देखा तो दोनों को उपचार के लिए खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के बाद मंगलवार को पीड़िता गीता ने इसकी रिपोर्ट खरसिया थाना में दर्ज कराई, जिससे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में खरसिया थाना प्रभारी गौरव कुमार साहू ने बताया की दोनों का उपचार के बाद स्थित बेहतर है। ऐसे में पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आफ मर्डर का अपराध दर्ज किया गया है। साथ ही एक आरोपी राम प्रसाद को गिरतार कर लिया गया है। मोहन सारथी की तलाश चल रही है। बहुत जल्द उसे भी गिरतार कर लिया जाएगा।
Updated on:
23 Jan 2025 04:37 pm
Published on:
23 Jan 2025 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
