11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ की धमाकेदार एंट्री! 1 मार्च को भयंकर बारिश का alert जारी

CG Weather Forecast: विगत सप्ताहभर से जिले में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कभी बादल तो कभी हल्की बरसात होने से सर्द-गर्म हो रहा है। ऐसे में अब दो दिन (Rain) मौसम शुष्क रहने के बाद दो मार्च से फिर बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

2 min read
Google source verification
weather_update.jpg

weather update Rajasthan: 10 से 12 मार्च तक उत्तर पश्चिमी इलाकों में हल्की बौछारें गिरने की संभावना

Weather Update: विगत सप्ताहभर से जिले में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कभी बादल तो कभी हल्की बरसात होने से सर्द-गर्म हो रहा है। ऐसे में अब दो दिन (Rain) मौसम शुष्क रहने के बाद दो मार्च से फिर बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताहभर से मौसम साफ होते ही अधिकतम तापमान में तेजी से वृद्धि होने लगी थी, जिससे सुबह से गर्मी का अहसास होने लगा था, जिसके चलते लोगों के घरों में पंखा शुरू हो गया था। लोगों का कहना था कि इस बार अन्य सालों की अपेक्षा जल्दी गर्मी शुरू हो जाएगी, लेकिन मंगलवार शाम अचानक मौमस में बदलाव हुआ और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हो गई। इससे बुधवार को मौसम खुशनुमा रहा, लेकिन दोपहर बाद तेज धूप होने से मौसम में गर्माहट आ गई थी। मौसम वैज्ञानिक एचपी (Entry of new western disturbance) चंद्रा ने बताया कि इन दिनों प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमीयुक्त हवाओं में कमी होने लगी है। इससे गुरुवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। साथ ही न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है। अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि होने की संभावना है। साथ ही दो दिन मौसम साफ रहने के बाद अगामी दो मार्च से फिर से जिले के कुछ हिस्से बारिश होने की संभावना है, जिससे न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है।

यह भी पढ़े: बेवफाई न हुई बर्दाश्त: बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के आशिक को उतारा मौत के घाट, पहले पिलाई शराब फिर सिर कुचलकर...फैली सनसनी

सेहत पर भी होगा असर

IMD Update's: हर दो-चार दिन में मौसम में बदलाव होने से सर्द-गर्म के चपेट में लोग आने लगे हैं। इससे सर्दी-बुखार की शिकायत आने लगी है। वहीं डाक्टरों का कहना है कि अभी मौसम को देखते हुए सर्द-गर्म से बचने की जरूरत है। साथ ही किसी प्रकार की शिकायत आती है तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराए, ताकि समय से उपचार हो सके। ऐसे में जब तक मौसम स्थिर नहीं होगा, तब तक दिक्कत है।

गेंहू की फसल को हुआ नुकसान

इस साल किसानों द्वारा बड़ी मात्रा में गेंहू की खेती की गई है। मंगलवार देर शाम आई तेज हवा व बारिश के चलते ज्यादातर गेंहू के फसल गिर गए हैं। किसानों का कहना है कि अभी फसल में बाली आना शुरू हो गया है। फसल गिर जाने से नुकसान होने की संभावना है, अगर अभी से भी मौसम साफ हो जाता है तो फसल बच सकती है, लेकिन अगर फिर से अंधड़ आया तो काफी नुकसान (M0nsoon) होगा। इसके साथ ही अन्य बागवानी फसलों को भी यह बारिश नुकसान पहुंचा सकती है। क्योंकि तरबूज, ककड़ी, खीरा सहित अन्य फसल भी बड़ी संख्या में लगाया गया है। बारिश होने से कीडे़ लगने की संभावना है।

यह भी पढ़े: तुम लोग काम करने आए हो, लेकिन जिंदा नहीं जा पाओगे... ठेका कंपनी के कर्मचारियों को अज्ञात ने दी धमकी, किया पथराव