Smart Meter: स्मार्ट मीटर योजना सुस्त रफ्तार से आगे बढ़ी
जिले में प्री पैड स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य अगस्त 2024 से चल रहा है जो 2024 तक पूर्ण करना था। इस कार्य को करीब 10 माह पूरा हो गया और अभी तक आधा भी काम पूर्ण नहीं हो सका है। स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जीनस कंपनी को दिया गया है जो विगत अगस्त माह से लगातार काम कर रहा है, लेकिन अभी तक न तो शासकीय कार्यालयों में लग पाया है और न ही आम उपभोक्ताओं के यहां, जिसको लेकर सप्ताहभर पहले इसकी
मानिटरिंग के लिए रायपुर से अधिकारियों की टीम पहुंची तो जांच में पाया कि जिस गति से मीटर लगाया जा रहा है उससे ऐसा लग रहा है कि दो साल में भी यह कार्य नहीं हो पाएगा, जिसको लेकर स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि यह कार्य तेजी से पूर्ण कराएं और समय सीमा में कार्य नहीं होता है तो संबंधित कंपनी को नोटिस भी जारी किया जाए।
जिसके बाद अब मीटर लगाने वाली कंपनी के कर्मचारी अब कार्य को तेज कर दिए हैं, लेकिन उसके बाद भी समय सीमा में कार्य पूर्ण होने की संभावना नहीं है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो जिले में 16 हजार 500 मीटर धार्मिक स्थल में लगना है, पिछले 2020 अगस्त से काम चल रहा है, लेकिन अभी तक 5000 मीटर ही लग पाया है। यह कार्य अगस्त 2022 तक पूरा हुआ था, लेकिन अभी तक 500 मीटर लगने से अब संबंधित कंपनी के सामने बड़ी चुनौती है, जिससे
शासकीय आफिसों में मीटर लगाने के लिए दिसंबर तक का समय दिया गया है। अगर तय समय में मीटर नहीं लग पाता है तो कार्रवाई भी हो सकती है।
सप्ताहभर पहले पहुंची थी टीम
स्मार्ट मीटर की स्थिति जानने के लिए विगत शुक्रवार को रायपुर से एडिशनल सी अपने मातहत कर्मचारियों के साथ रायगढ़ पहुंचे थे, जो स्थानीय अधिकारियों व संबंधित कंपनी के साथ बैठक लेकर स्मार्ट मीटर के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान जब पता चला कि 9 माह में न तो शासकीय आफिसों का कार्य पूर्ण हो पाया है और न ही आम उपभोक्ताओं के मीटर लग पाया है तो काफी नाराजगी जताई, और
अधिकारियों को निर्देशित किया कि तय समय सीमा में मीटर लगाने का कार्य पूर्ण कराएं अगर नहीं लग पाता है तो संबंधित कंपनी को नोटिस भी जारी करें।
साल के अंत तक लगना है मीटर
आम उपभोक्तओं के यहां करीब दो लाख प्री पैड स्मार्ट मीटर लगना है, जो विगत 9 माह से काम चल रहा है, लेकिन अभी तक मात्र 47 हजार ही लग पाया है। ऐसे में अब चार माह में करीब डेढ़ लाख मीटर लगाने का टारगेट कंपनी के सामने खड़ी हो गया है।