scriptOperation Sindoor: भारत-पाक के बीच चल रहा तनाव, स्टेशन परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था | Operation Sindoor: Tension going on between India and Pakistan | Patrika News
रायगढ़

Operation Sindoor: भारत-पाक के बीच चल रहा तनाव, स्टेशन परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

Operation Sindoor: रायगढ़ जिले में भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव को लेकर अब रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

रायगढ़May 11, 2025 / 01:48 pm

Shradha Jaiswal

Operation Sindoor: भारत-पाक के बीच चल रहा तनाव, स्टेशन परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
Operation Sindoor: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव को लेकर अब रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जिसके लिए अब आरपीएफ जवान पूरी सर्तकता के साथ जहां जांच कर रही है तो वहीं बाहर से आने वाले यात्रियों से पूछ-ताछ करते हुए कड़ी नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर CM साय ने लिखा शानदार पोस्ट, BJP-कांग्रेस नेताओं ने भी दी प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा!

Operation Sindoor: भारत-पाक के बीच तनाव

आपरेशन सिंदुर के बाद सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों में जांच करने के निर्देश जारी किया गया है। ऐसे में रायपुर में पांच बंगलादेशियों की गिरतारी के बाद स्टेशन व ट्रेनों में भी जांच तेज कर दिया गया है। जिसके लिए आरपीएफ व जीआरपी जहां स्टेशनों में जांच कर रही है तो वहीं कोलकाता से आने वाली ट्रेनोें के बोगियों की भी गहनता से जांच कर रही है।
इस संबंध में रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कुलदीप कुमार के बताया कि बिलासपुर जोन से निर्देश मिलने के बाद सुबह से शाम तक रायगढ़ से होकर गुजरने वाली यात्री ट्रेनों की जांच की जा रही है, क्योंकि कोलकाता से होकर मुंबई तक जाने वाली ट्रेने रायगढ़ होकर गुजरती है, ऐसे में अब बंगलादेशी व्यक्तियों के आने-जाने की संभावना पर रेलवे द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर जांच करने आदेश जारी किया गया है।

बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

इससे ट्रेन के बोगियों में जांच तो चल ही रहा था, साथ ही स्टेशन में भी जवानों की तैनाती देखी गई। ये जवान बाहर से आने वाले व्यक्तियों से भी पूछ-ताछ करते नजर आए। बोगियों में जवानों की तैनाती की गई है। टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल व प्लेटफार्म में लगातार जांच जारी है।
हालांकि अभी तक किसी भी तरह के आपत्तिजनक सामग्री व संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिले, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़ी नजर बनाए हुए हैं। वहीं जांच कर रहे आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि जांच तो हमेशा चलता है, लेकिन अब आपरेशन सिंदुर के बाद यह जांच का आदेश जारी किया गया है, जिसके चलते अभी कड़ाई से नजर रख रहे हैं।

कैमरे पर भी नजर

इस संबंध में आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन लगे सीसीटीवी कैमरे पर भी नजर रखी जा रही है। इसके लिए भी जवान की ड्यूटी लगाई गई है। जो लगातार ट्रेन से उतरने व चढ़ने वालों पर नजर रख रहे हैं। साथ ही ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की जांच के साथ यह भी देखा जा रहा है कि कोई व्यक्ति ज्वलंनशील पदार्थ के साथ तो सफर नहीं कर रहा है, इसके संबंध में भी जागरूक किया जा रहा है।

पार्सल की हुई जांच

शनिवार को आरपीएफ द्वारा बुकिंग काउंटर व पार्सल विभाग की स्नीफर डाग की मदद से सामानों की जांच की गई। इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि जांच को लेकर बिलासपुर जोन से निर्देशित किया गया है, जिसके चलते अभी लगातार जांच चलती रहेगी, साथ ही इस दौरान अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध हालत में पाया जाता है तो उससे पूछ-ताछ के साथ जांच कर आगे की कार्रवाई होगी।

Hindi News / Raigarh / Operation Sindoor: भारत-पाक के बीच चल रहा तनाव, स्टेशन परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो