
रायगढ़. गर्मी में लोगों को शुद्ध और ठंडा पानी उपलब्ध कराए जाने की मंशा से शहर में वाटर एटीएम लगाया जाना था। मौजूदा समय में आधी गर्मी निकल गई है और अब तक इस योजना का काम पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में वाटर एटीएम का लाभ भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है। इसकी वजह से लोगों को पीने के पानी के लिए ज्यादा रुपए खर्च करना पड़ रहा है।
शहर में ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां गर्मी के दिनों में पानी की समस्या होती है। वहीं अधिक गर्मी की वजह से शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी पीने के लिए शुद्ध पानी के लिए भी लोगों को काफी भटकना पड़ता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने शहर के विभिन्न पांच स्थानों पर वाटर एटीएम लगाए जाने का प्रस्ताव बनाया गया था।
इस प्रस्ताव को मूर्तरूप देने के लिए तीन करोड़ रुपए भी खर्च होना था, जिसे एमआईसी ने स्वीकृति दे दी और काम जल्द शुरू करने का निर्देश भी दिया। वाटर एटीएम लगाए जाने के लिए सबसे पहले प्राथमिकता ऐसे स्थानों को देना था, जहां लोगों की आवाजाही ज्यादा होती है। इसके लिए जगह का चयन भी कर लिया गया था। इसमें कबीर चौक सामुदायिक भवन, अंबेडकर चौक, नगर निगम परिसर, ट्रांसपोर्ट नगर व केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास स्थान का चयन किया गया।
खास बात यह है कि इस योजना को जनवरी माह में ही स्वीकृति दे दी गई थी, ताकि गर्मी शुरू होने से पहले ही वाटर एटीएम चिन्हांकित स्थानों पर लग सके और गर्मी के दिनों में इसका लाभ भी लोगों को मिल सके। योजना को स्वीकृति देने के पांच माह बीत जाने के बाद भी अब तक एक भी स्थान पर वाटर एटीएम नहीं लग सके। इसकी वजह से इस भरी गर्मी में लोगों को अभी भी स्वच्छ व ठंडा पानी के लिए ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं।
कहां क्या है स्थिति
नगर निगम के द्वारा शहर के पांच स्थानों पर वाटर एटीएम लगाया जाना है। इसमें कबीर चौक सामुदायिक भवन, अंबेडकर प्रतिमा चौक, नगर निगम व ट्रांसपोर्ट नगर में काम कुछ समय पहले ही शुरू हुआ है। वहीं जहां सबसे ज्यादा भीड़भाड़ की स्थिति रहती है वहां अब तक काम शुरू नहीं हो सका है। यह स्थान केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड क्षेत्र है। इस स्थान का काम अब तक शुरू नहीं हो सका।
जगह को लेकर लटका रहा मामला
नगर निगम ने शहर के पांच स्थानों पर वाटर एटीएम लगाए जाने के लिए योजना तो तैयार कर लिया, लेकिन इसके लिए जगह नहीं थी। ऐसे में वाटर एटीएम लगाने के लिए जगह की खोज की गई तो इसमें काफी समस्या आई। काफी मशक्कत के बाद नगर निगम के द्वारा जगह तय किया गया। अधिकारियों की माने तो जगह तलाश करने में विलंब हुआ। वहीं यह कहा जा रहा है कि इस माह इसका काम पूरा होने की संभावना है।
-शहर के पांच स्थानों पर वाटर एटीएम लगाया जाना है। इसके लिए काम शुरू हो चुका है। हालांकि गर्मी के समय में इसका लाभ लोगों को मिले यह उद्ेश्य था, लेकिन अभी काम पूरा नहीं हो सका है। इस माह इसका काम पूरा होने की संभावना है। इसके बाद वाटर एटीएम का लाभ लोगों को मिलने लगेगा- रामकृष्ण खटर्जी, एमआईसी सदस्य
Published on:
10 May 2018 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
