14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया में किया वायरल, कैप्सन में लिखा- बताओ कैसी है मेरी बीवी

वाट्सअप ग्रुप मे वायरल फोटो देख गांव वाले पहुंच गए महिला से सवाल पूछने।

2 min read
Google source verification
महिला की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया में किया वायरल, कैप्सन में लिखा- बताओ कैसी है मेरी बीवी

महिला की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया में किया वायरल, कैप्सन में लिखा- बताओ कैसी है मेरी बीवी

रायगढ़. आज के इस डिजिटल युग में समाज जितना विकास कर रहा है उतना ही अपराधों को भी जन्म दे रहा है। दरअसल जिले के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत युवक ने 40 वर्षीय महिला की तस्वीर एडिट कर महिला के साथ एक अन्य युवक की फोटो वाट्सअप में पोस्ट कर दी। इसकी जानकारी जब महिला को हुई तो उसने घटना की रिपोर्ट थाने में की। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 509 (ख) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड में भेज दिया गया है।

जहा हुई थी विधायक पति की हत्या, वही से ओजस्वी मंडावी शुरू करना चाहती हैं उपचुनाव का प्रचार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कापू थाना क्षेत्र की एक महिला शादी में शामिल होने गई थी। उस दौरान गांव का संजय कुमार भारतेंदु पिता देवार सिंह ने अपने मोबाइल में महिला का फोटो खींच लिया था। इसके बाद महिला की फोटो एडिट कर उसके साथ अन्य युवक का फोटो सेट कर दिया। वहीं उक्त फोटो को क्षेत्र के दो वाट्सप ग्रुप में वायरल कर दिया। उक्त फोटो में कैप्शन लिखा कि यह मेरी पत्नी है, मैं इससे शादी कर चुका हूं।

एकतरफा प्यार में प्रपोज करने घर पहुंचा युवक, नाबालिग ने किया मना तो, सिरफिरे आशिक ने कर दिया दुष्कर्म

चूंकि वाट्सप ग्रुप लोकल था, ऐसे में सभी ने महिला को पहचान लिया और कुछ लोगों इस संबंध में महिला से पूछताछ भी की। तब जाकर महिला को पता चला कि उसके साथ क्या हो रहा है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उक्त फोटो में जो युवक है वह उसे जानती ही नहीं। ऐसे में महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी संजय के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी को रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

Click & Read More Chhattisgarh News.

Read This Also:-

टीचर के साथ लिव इन में रहकर करता रहा शोषण, जब शादी की बात आई सामने तो दिखाया उसी का MMS