
Road Accident: कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो को ट्रक ने ठोकर मार दी। इस हादसे से स्कार्पियो में सवार चार श्रद्धालु घायल हो गए। इसमें दो घायल की हालत गंभीर होने पर उन्हें उपचार के लिए रायगढ़ में भर्ती कराया गया था। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के खड़ी पहाड़ के पास हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सक्ति जिला अंतर्गत चंद्रपुर क्षेत्र के गिरगिरा गांव निवासी भूपेंद्र साहू 28 वर्ष पेशे से वाहन चालक है। तीन दिन पहले वह गांव में ही रहने वाले अपने रिश्तेदार व दोस्ताें के साथ स्कॉर्पियो में सवार प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए गया था। कुंभ स्नान के बाद मंगलवार को भूपेन्द्र साहू, लता पटेल, डॉली पटेल और शंकर दास महंत स्कॉर्पियो से वापस अपने गांव लौट रहे थे।
वे लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम फुलीकुंडा स्थित खड़ी पहाड़ के पास पहुंचे थे। इसी बीच सामने से रहे ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलटी 7032 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कॉर्पियो को ठोकर मार दिया। इस हादसे से स्कॉर्पियो के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं स्कॉर्पियो में सवार चारो घायल हो गए।
इसमें लता पटेल और डॉली पटेल को गंभीर चोट आई है। गंभीर रूप से घायल लता और डॉली को इलाज के लिए रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद जब तब आसपास के लोग मौके पर पहुंचते और स्कार्पियो में सवार लोग अपने आप को सम्हाल पाते इससे पहले ही ट्रक का चालक वाहन को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया।
घायलों ने जैसे तैसे अपने आप को सम्हाला। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही कुछ समय बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 125 (ए)-बीएनएस, 281-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस ने दुर्घटनाकारी ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं फरार आरोपी चालक की पतासाजी की जा रही है।
Published on:
27 Feb 2025 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
