
Chhattisgarh News: रायगढ़ में हादसे का ग्राफ एक बार फिर बढ़ने लगा है। पिछले तीन दिनों की स्थिति पर गौर करें तो प्रत्येक दिन हादसा हुआ। तीन दिन हादसे में तीन लोगों की जहां असमय मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए हैं। सोमवार को रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग के तराईमाल के पास हादसा हुआ। ट्रक चालक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई, जबकि बाइक में सवार एक युवक घायल हो गया। यह हादसा बेलगाम रतार की वजह से हो रही है। बहरहाल पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिले में एक बार फिर लगातार हादसा हो रहा है। शनिवार व रविवार के बाद के सोमवार को भी हादसा हुआ। इस बार यह हादसा रायगढ़ घरघोड़ा के तराईमाल के पास हादसा हुआ। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह बाइक सवार नंदकिशोर राठिया अपने नाना को लेकर हर्राडीह गांव जाने के निकला था। बाइक सवार दोनों जब पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तराईमाल में स्थित नलवा स्टील के पास पहुंचे ही थे कि एक ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में जहां बाइक बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं ट्रेलर के भारी भरकर चक्के के नीचे बुजुर्ग के आने से मौके पर ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रेलर की टक्कर से नंद किशोर राठिया दूर छिटककर घायल हो गया है। हादसे के समय मार्ग पर आवागमन कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। वहीं इसकी सूचना तत्काल डायल 112 में दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा करते हुए उसे पीएम के लिए अस्पताल भिजवायाप्ञ वहीं घायल को भी उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। बाइक सवार दोनों को अपनी चपेट में लेने के बाद आरोपी ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर छोड़ कर वहां से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने इस मामले पर फरार अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही उसकी पतासाजी की जा रही है।
बीते शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात रायगढ़-सक्ती नेशनल हाईवे-49 हादसों के मार्ग पर हादसा हुआ था। रात करीब दो बजे बारातियों से भरी बस क्रमांक सीजी-12 एक्स 0261 सरवानी से कोरबा लौट रही थी। वे ग्राम बरगढ़ के बोराई नाला के पास पहुंचे थे कि सामने से रही पिकअप से उसकी आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार थी कि पिकअप बस से टकराते ही उसके सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे पिकअप चालक व उसका वाहन में ही फंस गया और उसकी मौत हो गई। शनिवार की सुबह मृतक की शिनाती नितेश सोनी पिता राजेश सोनी (24 वर्ष) निवासी जांजगीर-चांपा वार्ड नंबर 10 के रूप में हुई।
इससे पहले बीते रविवार की सुबह साढ़े छह बजे हादसा हुआ था। इस घटना में घरघोड़ा के कोटरीमाल गांव निवासी गजेंद्र राठिया गांव के ही बनमाली राठिया व आनंद राठिया के साथ अपनी बाइक ग्राम मैनीपुर गए थे। रविवार की सुबह तीनों युवक लौट रहे थे। सुबह करीब 6.30 बजे लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम लारीपानी के आगे कोनापारा तिराहा के पास पहुंचे थे कि घरघोड़ा की ओर से एक तेज रतार में आ रहे ट्रक चालक ने ठोकर मार दिया। इससे बनमाली राठिया व आनंद राठिया बाइक घायल हो गए। वहीं गजेंद्र राठिया वहीं गिर गया और ट्रक का चक्का गजेंद्र के ऊपर चढ़ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Published on:
30 Apr 2024 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
