
CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव को रविवार को सूचना मिली कि ग्राम कोड़ातराई में याकूब शेख के मकान में दो पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जिन्होंने भारतीय नागरिकता प्राप्त किए बिना अवैध रूप से मतदाता परिचय पत्र बनवा लिया है।
जानकारी मिलते ही तस्दीक के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ में पता चला कि अर्निश शेख और इफ्तिखार शेख पाकिस्तानी नागरिक हैं। मौके पर वीजा, पासपोर्ट, मतदाता परिचय पत्र और बैंक पासबुक जैसे दस्तावेजों की जांच की गई।
जांच में पाया गया की पासपोर्ट पाकिस्तान का है एवं वीजा एलटीवी प्रकार का है और वैध है, लेकिन दोनों के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के फॉर्म नंबर 6 में गलत जानकारी देकर फर्जी मतदान परिचय व अन्य दस्तावेज तैयार कराना पाया गया। ऐसे में आरोपी इफ्तिखार शेख और अर्मिश शेख के विरुद्ध थाना जूटमिल ने अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
Updated on:
28 Apr 2025 09:29 am
Published on:
28 Apr 2025 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
