
guest teacher
CG CRime News: रायगढ़ जिले में एक युवक ने मामूली विवाद के चलते मारपीट कर अधेड़ को मौत के घाट उतार दिया है। मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा को सूचना मिली कि ग्राम कमरगा में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मृत्यु हो गई है। ऐसे में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जहां गांव के रातूराम चौहान के मकान स्थित बरामदा में अमर साय चौहान पिता सगुन चौहान उम्र 48 वर्ष का शव कीचड़ में लथपथ पड़ा मिला। शव के सिर, आंख के ऊपर और कई जगह चोट के निशान थे। प्रारंभिक जांच में ही मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था।
ऐसे में पुलिस टीम ने मृतक के परिजन एवं रातूराम चौहान के परिवारजनों से पूछताछ शुरू की। मृतक अमर साय का बेटा पूर्णचंद चौहान (उम्र 21 साल) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पिता अमर साय 18 मार्च की दोपहर साप्ताहिक बाजार कमरगा गए थे और रात करीब 8 बजे घर से खाना पकड़ कर खेत में सोने गए। दूसरे दिन 19 मार्च की सुबह गांव के रातूराम चौहान के घर में शव पड़ा मिला। थाना प्रभारी द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। गांववालों से पूछताछ में 18 मार्च को अमरसाय को छोटू सारथी और लच्छीन्दर चौहान रातूराम चौहान के बेटा के साथ घूमते देखने की बात सामने आई। ऐसे में पुलिस टीम ने तत्काल दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान लच्छीन्दर चौहान ने अमर साय के साथ मारपीट करना स्वीकार किया।
शराब के नशे में हुई थी मारपीट
वहीं आरोपी ने बताया कि शाम अमर साय चौहान, छोटू सारथी के साथ तीनों गांव में खाना पीना किए। उसके बाद छोटू सारथी अमर साय को इसके घर छोड़कर चला गया। अमर साय नशे में लच्छीन्दर के साथ गाली गलौज करने लगा। इससे दोनों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद लच्छीन्दर ने अमर साय को हाथ मुक्का से मारपीट कर कंक्रीट के फर्श पर पटकने लगा। इससे जमीन में पड़े छोटे कांक्रीट से अमर साय के सिर, आंख के ऊपर गहरी चोट आई और अमर साय चौहान की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
21 Mar 2024 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
