11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब के नशे में युवक ने की अधेड़ की पिटाई, फिर फर्श पर पटक-पटककर ले ली जान…ऐसा खुला मौत का राज

Raigarh Crime News: रायगढ़ जिले में एक युवक ने मामूली विवाद के चलते मारपीट कर अधेड़ को मौत के घाट उतार दिया है। मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।

2 min read
Google source verification
piche_police_1.jpg

guest teacher

CG CRime News: रायगढ़ जिले में एक युवक ने मामूली विवाद के चलते मारपीट कर अधेड़ को मौत के घाट उतार दिया है। मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा को सूचना मिली कि ग्राम कमरगा में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मृत्यु हो गई है। ऐसे में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जहां गांव के रातूराम चौहान के मकान स्थित बरामदा में अमर साय चौहान पिता सगुन चौहान उम्र 48 वर्ष का शव कीचड़ में लथपथ पड़ा मिला। शव के सिर, आंख के ऊपर और कई जगह चोट के निशान थे। प्रारंभिक जांच में ही मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था।

यह भी पढ़े: अक्षय तृतीया पर इस साल नहीं है विवाह का शुभ मुहूर्त, आखिर कब बजेगी शहनाई...ज्योतिषाचार्य ने बताई तिथि

ऐसे में पुलिस टीम ने मृतक के परिजन एवं रातूराम चौहान के परिवारजनों से पूछताछ शुरू की। मृतक अमर साय का बेटा पूर्णचंद चौहान (उम्र 21 साल) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पिता अमर साय 18 मार्च की दोपहर साप्ताहिक बाजार कमरगा गए थे और रात करीब 8 बजे घर से खाना पकड़ कर खेत में सोने गए। दूसरे दिन 19 मार्च की सुबह गांव के रातूराम चौहान के घर में शव पड़ा मिला। थाना प्रभारी द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। गांववालों से पूछताछ में 18 मार्च को अमरसाय को छोटू सारथी और लच्छीन्दर चौहान रातूराम चौहान के बेटा के साथ घूमते देखने की बात सामने आई। ऐसे में पुलिस टीम ने तत्काल दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान लच्छीन्दर चौहान ने अमर साय के साथ मारपीट करना स्वीकार किया।

शराब के नशे में हुई थी मारपीट

वहीं आरोपी ने बताया कि शाम अमर साय चौहान, छोटू सारथी के साथ तीनों गांव में खाना पीना किए। उसके बाद छोटू सारथी अमर साय को इसके घर छोड़कर चला गया। अमर साय नशे में लच्छीन्दर के साथ गाली गलौज करने लगा। इससे दोनों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद लच्छीन्दर ने अमर साय को हाथ मुक्का से मारपीट कर कंक्रीट के फर्श पर पटकने लगा। इससे जमीन में पड़े छोटे कांक्रीट से अमर साय के सिर, आंख के ऊपर गहरी चोट आई और अमर साय चौहान की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े: शराबी युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस को धमकी देते बोला- वर्दी उतरवा दूंगा, पीना गुनाह है तो...