
शिव भक्ति का ऐसा उठा ज्वार कि इस लड़की ने काट कर चढ़ा दी अपनी जीभ, फिर ये हुआ...
रायगढ़. सावन में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना के बाद एक नाबालिग ने शिव मंदिर में जीभ काटकर चढ़ा दी। इस घटना के बाद अचेत नाबालिग को परिजनों ने मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया है। जांजगीर चांपा जिले के ग्राम मांजरकुद निवासी कार्तिकराम मरार की नाबालिग पुत्री कक्षा 6वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी है। कुछ वर्षों पूर्व पढ़ाई छोडऩेे के बाद वह घर में रहकर अपने परिजनों के साथ खेती-किसानी में हाथ बंटाती थी। नाबालिग के पिता ने बताया कि वह पूरे श्रावण मास में विधि-विधान से भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना कर रही थी।
पूरे माह भर हर सोमवार को व्रत रखती थी और शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद घर में भी पूजा अर्चना करती थी। बुधवार को सुबह उक्त नाबालिग गांव में ही तालाब के किनारे स्थित शिव मंदिर पूजा करने के नाम से गई और काफी देर तक वापस नहीं लौटी। वहीं मंदिर में पूजा करने के लिए गए गांव के कुछ लोगों ने देखा कि वह मंदिर के अंदर जीभ काट दी है जिसके कारण आस-पास पूरा खून से सना हुआ है और वह अचेत पड़ी हुई है।
इसकी सूचना ग्रामीणों ने पहले उसके परिजनों को दिया। परिजन मंदिर पहुंचे इसके बाद गांव के अन्य लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना के बाद उसे पहले डभरा अस्पताल में भर्ती किया गया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। दोपहर बाद उसे मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पिता करता है खेती-किसानी
परिजनों से चर्चा की गई तो बताया गया कि उक्त नाबालिग दो भाई की इकलौती बहन है। एक भाई उससे बड़ा तो एक छोटा है। वहीं उसके पिता मध्यम वर्ग के कृषक है। गांव में खेती किसान करते हैं और इसी से परिवार का जीविकोपार्जन होता है।
Published on:
29 Aug 2018 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
