
पिछले चुनाव की तुलना में 100 बल्क लीटर ज्यादा शराब पकड़ी, डेढ़ लाख के वाहन भी जब्त
रायपुर। CG Election 2023 : चुनाव में शराब के बदले वोट का झांसा वोटरों पर नहीं चलेगा। इसके लिए आयोग की सख्ती के बाद आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। पिछले चुनाव में जहां राज्य में बनी 360 बल्क लीटर शराब जब्त की गई थी, उसकी तुलना में इस बार 18 दिनों में ही 486 बल्क लीटर शराब जब्त की गई है। वहीं, बाजार कीमत में भी पिछले चुनाव की तुलना में ज्यादा राशि की शराब जब्त की गई है। आंकड़ों के अनुसार 2018 में एक लाख 85 हजार रुपये की शराब जब्त की गई थी, जबकि इस चुनाव में अब तक दो लाख 71 हजार 294 रुपये की शराब जब्त की गई है। साथ ही एक लाख 49 हजार रुपये के वाहनों की भी जब्ती बनाई गई है, जबकि पिछले चुनाव में वाहनों की जब्ती सिर्फ 75 हजार रुपये की ही थी।
नवा रायपुर इलाके में अब भी खुलेआम चल रही शराब की बिक्री
निर्वाचन आयोग की सख्ती के बाद भी राजधानी के नवा रायपुर से लगे कई इलाकों में शराब की तस्करी चल रही है। रायपुर की नई उपायुक्त ने इसके लिए अभियान चलाकर कर कार्रवाई करने के लिए कहा है, लेकिन मैदानी अफसर इसमें बड़ी लापरवाही कर रहे हैं।
कलेक्टर ने जारी किया यह आदेश
जिले की करीब 67 देशी-विदेशी शराब दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आबकारी विभाग के अफसर इसकी जांच कर रहे हैं। जांच के दौरान जिस दुकान में कैमरे नहीं मिले तो वहां के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जा रही है। सभी शराब दुकानों के सुपरवाइजर को डेली खरीदी-बिक्री का आंकड़ा अपडेट रखना होगा। किसी भी दुकान से औसत से ज्यादा शराब की बिक्री हुई को उसकी भी जांच की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने शहर के कई दुकानों शराब गोदामों में जाकर आकस्मिक जांच भी की। कलेक्टर ने देशी-विदेशी मदिरा गोदाम के साथ ही कई शराब दुकानों की भी जांच की। उन्होंने साफ कर दिया है कि हर सीसीटीवी कैमरे का कम से कम 15 दिन का बैकअप रखना होगा। दुकानों-गोदामों में सुरक्षा को लेकर भी कोई लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
शराब की अवैध तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए टीम अलग से तैनात की गई है। शराब दुकानों से भी बल्क में शराब खरीदने वालों पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है।
- मंजू सिंह, उपायुक्त, रायपुर
Published on:
29 Oct 2023 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
