27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात लोगों ने मिलकर फैक्ट्री के गार्ड को बनाया बंधक, फिर..इस खौफनाक वारदात को दिया अंजाम

Raipur Crime News: रावाभांठा स्थित प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के वेयर हाउस सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर लूटने वाले 7 आरोपियों को खमतराई पुलिस ने पकड़ा है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Crime News

गार्ड को बंधक बनाकर फैक्ट्री में डकैती करने वाले 7 गिरफ्तार

CG Crime News: रायपुर। रावाभांठा स्थित प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के वेयर हाउस सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर लूटने वाले 7 आरोपियों को खमतराई पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों का नाम फिरोज खान, तुषार दास महंत, काली जोगी, चंदन जोगी, रफीक मोहम्मद, शहबाज खान और राजू देवार बताया जा रहा है। मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। आरोपियों से पुलिस ने 6 लाख का सामान जब्त किया है।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

खमतराई निरीक्षक सोनल ग्वाला ने बताया, आरोपियों के खिलाफ नरेश कुमार चौबे ने शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वो इडस्ट टावर प्राइवेट लिमिटेड वेयर हाउस रावाभांठा खमतराई में गार्ड की नौकरी कर रहा है। शुक्रवार-शनिवार की रात को वे अपने दो अन्य साथी सनत कुमार और दिनेश कुमार के साथ ड्यूटी कर रहा था। रात 2.15 बजे गेट के ऊपर व बगल की दीवार से 4 व्यक्ति अंदर आए। नरेश कुमार ने उन्हें टोका तो तीन आदमी विवाद करने लगे और एक आदमी ने गेट खोल दिया। गेट खुलते ही पांच आदमी और अंदर आ गए और चाकू दिखाकर डीवीआर पूछने लगे। आरोपियों ने चाकू की नोक पर सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया और गाड़ी में वेयरहाउस से सामान लोड करके फरार हो गए।

यह भी पढ़े: Adipurush Controversy: थम नहीं रहा बवाल, अब रायपुर में निर्माता व निर्देशक के खिलाफ शिकायत, गलत चित्रण का आरोप

आरोपियों से ये सामान जब्त

2 मिराकी डिवाइस, 2 मिराकी पावर कार्ड, 2 वाईफाई, 2 सीपीयू, 3 बंडल केबल रोड, 2 सेफ्टी शू समेत वारदात में इस्तेमाल बोलेरो वाहन पुलिस ने जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़े: International Yoga Day 2023: CM बघेल ने प्रदेशवासियों को दी योग दिवस की बधाई, स्‍टेडियम में 21 हजार लोगों ने किया योग