scriptघनघोर नक्सली इलाके में शांति के लिए दौड़ेंगे देश-विदेश के नामी धावक | Abujhmad marathon 2020: Run For Peace in Chhattisgarh | Patrika News

घनघोर नक्सली इलाके में शांति के लिए दौड़ेंगे देश-विदेश के नामी धावक

locationरायपुरPublished: Jan 21, 2020 08:18:16 pm

Submitted by:

Anupam Rajvaidya

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 8 फरवरी को हाफ मैराथन दौड़
भिलाई स्टील प्लांट के सहयोग से आयोजित हो रही 21 किलोमीटर की दौड़
1.21 लाख रुपए मिलेंगे विजेता धावक को

घनघोर नक्सली इलाके में शांति के लिए दौड़ेंगे देश-विदेश के नामी धावक

घनघोर नक्सली इलाके में शांति के लिए दौड़ेंगे देश-विदेश के नामी धावक

रायपुर. छत्तीसगढ़ के घनघोर नक्सली हिंसा प्रभावित इलाके में शांति के लिए रन फॉर पीस का आयोजन किया गया है। नारायणपुर में 8 फरवरी को अबुझमाड़ पीस हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में मैराथन आयोजन समिति के द्वारा किया जा रहा है। 21 किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के सौजन्य से जिला मुख्यालय नारायणपुर के हाईस्कूल मैदान से किया जाएगा।
नेताओं-अफसरों की पत्नियों व रिश्तेदारों के लिए खुले हैं रास्ते, बेरोजगारों को नौकरी नहीं

बिहार गैंग उद्योगपति प्रवीण सोमानी को नहीं, स्टील बिजनेसमैन को करने वाला था किडनैप!
4 हजार लोगों ने कराया पंजीयन
अबुझमाड़ पीस हाफ मैराथन दौड़ के लिए इस वर्ष 4 हजार से अधिक लोगों ने पंजीयन करवाया है। प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार एक लाख 21 हजार रुपए का है। वहीं, द्वितीय पुरस्कार 61 हजार रुपए, तृतीय 31 हजार, चतुर्थ 21 हजार और पंचम पुरस्कार के लिए 11 हजार रुपए राशि रखी गई है। साथ ही नारायणपुर जिले के मूल निवासी प्रतिभागी के लिए विशेष पुरस्कार रखा गया है।
पीएम मोदी और शाह के बीच सीएए व एनआरसी को लेकर मनमुटाव : सीएम
रन फॉर पीस के लिए अपील
अबुझमाड़ रन फॉर पीस हाफ मैराथन को सफल बनाने और अधिक से अधिक की सहभागिता के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों सहित नारायणपुर जिले के विद्यार्थी, लोक कलाकारों और खिलाडिय़ों द्वारा अपील की जा रही है।
[typography_font:14pt;” >नक्सल प्रभावित बस्तर में शुरू हुआ अब तक सबसे बड़ा अभियान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो