
CG Politics News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को राजधानी में कांग्रेस के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व सीएम बघेल ने कहा, पिछले एक साल में भाजपा की सरकार ने हर वर्ग को धोखा दिया। किसान, युवा, आदिवासियों, अनुसूचित जाति, ओबीसी, सामान्य हर वर्ग के कल्याण के लिए कांग्रेस सरकार जो योजना चलाती थी, उसे भाजपा ने बंद कर दिया।
चुनाव देख कर फिर से महतारी वंदन का फॉर्म भरवा रहे हैं, एक साल में एक भी आवास नहीं बनाया। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि नगर निगम चुनाव महत्वपूर्ण है। आप लोग विधायक, सांसद चुनते हैं, लेकिन आपके रोजमर्रा के काम पार्षद और मेयर करते हैं। पांच साल में ज़ब हमारी सरकार थी और अब भाजपा की सरकार है दोनों की तुलना करो। हमने गरीबों का राशन कार्ड बनाया, मुत इलाज की सुविधा शुरू किया, हमने बिजली बिल सस्ता किया,12 महीने से राशन कार्ड नहीं बना रहा।
Updated on:
09 Feb 2025 01:06 pm
Published on:
09 Feb 2025 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
