
बिहार चुनाव पर बघेल का हमला (photo source- Patrika)
Bihar Elections 2025: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिहार चुनाव के नतीजों पर एक विवादित बयान देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को जीत की बधाई दी है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर टिप्पणी करते हुए चुनाव आयोग पर धांधली के गंभीर आरोप लगाए।
भूपेश बघेल ने अपने पोस्ट में लिखा कि आपने बहुत मेहनत की। 64 लाख मतदाताओं के नाम काटे। 16 लाख नए मतदाताओं ने आवेदन किया, आपने 21 लाख नए नाम जोड़ लिए। धांधली पर धांधली। बेहिसाब धांधली। भाजपा को आपसे अच्छा सहयोगी नहीं मिल सकता।
Bihar Elections 2025: बता दें भूपशे बघेल के इस बयान ने राजनीतिक तापमान और बढ़ा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े पैमाने पर मतदाता सूची संशोधन और नए नाम जोड़ने की प्रक्रिया में गड़बड़ी की गई, जिससे चुनाव प्रभावित हुए। विपक्ष का कहना है कि चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाना लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला है, वहीं कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि बिहार चुनाव में सिस्टमेटिक हेराफेरी हुई है। बिहार चुनाव के नतीजों के बीच यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Published on:
14 Nov 2025 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
