scriptCG News: 74 लाख से अधिक का ख़रीदा आटा-मैदा, फिर नहीं किया पेमेंट, पति-पत्नी पर केस दर्ज | Bought flour and flour worth more than 74 lakhs, then did not pay, case registered | Patrika News
रायपुर

CG News: 74 लाख से अधिक का ख़रीदा आटा-मैदा, फिर नहीं किया पेमेंट, पति-पत्नी पर केस दर्ज

CG News: आटा-मैदा खरीदने के बाद भुगतान नहीं करने वाले कारोबारी दंपती के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

रायपुरNov 09, 2024 / 12:42 pm

Love Sonkar

CG news

CG news

CG News: लाखों रुपए का आटा-मैदा खरीदने के बाद भुगतान नहीं करने वाले कारोबारी दंपती के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक महामाया फूड्स एंड ग्रेंस प्राइवेट लिमिटेड के संचालक शुभम गोयल से जुगल किशोर और उनकी पत्नी कोमल तोसनीवाल की पहचान थी। शुभम का आटा, मैदा व अन्य सामग्री का कारोबार है। उसने जुगल किशोर को हैदराबाद के कारोबारियों से आर्डर लेकर वहां माल सप्लाई करने की जिमेदारी दी थी।
यह भी पढ़ें: VIDEO: पत्नी ने पति की चिता को दी मुखाग्नि, देखकर भावुक हुए लोग, जानिए वजह

इस बीच जुगल ने अलग-अलग दिन आटा, मैदा व अन्य सामग्री लेकर हैदराबाद के कारोबारियों को बेचा। इसके बाद उनके नाम से फर्जी बिल बनाकर उनसे कुल 74 लाख 89 हजार 966 रुपए वसूल लिया। यह राशि उन्हें नहीं दी।
इसकी शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने जुगल किशोर और उनकी पत्नी कोमल के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Hindi News / Raipur / CG News: 74 लाख से अधिक का ख़रीदा आटा-मैदा, फिर नहीं किया पेमेंट, पति-पत्नी पर केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो