scriptबॉयफ्रेंड ने कहा- अगर हम दोनों की ये खास तस्वीर तुम्हारे पति को भेजा तो… फिर जो हुआ… | Boyfriend blackmail girlfriend for photos in Raipur CG | Patrika News

बॉयफ्रेंड ने कहा- अगर हम दोनों की ये खास तस्वीर तुम्हारे पति को भेजा तो… फिर जो हुआ…

locationरायपुरPublished: Mar 07, 2020 02:46:24 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से प्रेम-संबंध बनाना विवाहिता को महंगा पड़ गया। युवक उसे ब्लैकमेल (Boyfriend Blackmail Girlfriend) करके आर्थिक और शारीरिक शोषण करने लगा।

crime news

बॉयफ्रेंड ने कहा- अगर हम दोनों की ये खास तस्वीर तुम्हारे पति को भेजा तो… फिर जो हुआ…

रायपुर. सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से प्रेम-संबंध बनाना विवाहिता को महंगा पड़ गया। युवक उसे ब्लैकमेल (Boyfriend Blackmail Girlfriend) करके आर्थिक और शारीरिक शोषण करने लगा। करीब छह महीने तक शोषण का शिकार होने के बाद महिला ने बुधवार को उससे मिलने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर आरोपी उसके घर में घुस गया और उससे मारपीट शुरू कर दी। इसकी शिकायत पीडि़ता ने थाने में की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Crime news) कर जेल भेज दिया।

यह घटना राजधानी रायपुर की है। पुलिस के मुताबिक करीब 34 वर्षीया महिला का सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए रघुनंदन चंद्रा (25) से दोस्ती हो गई। दोस्ती होने के बाद दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया। दोनों घूमने-फिरने जाने लगे। इस दौरान युवक ने महिला के साथ कई रोमांटिक मूड वाले फोटो खिंचवाए और सेल्फी ली और महिला के फेसबुक आईडी व पासवर्ड की जानकारी भी ले ली। बाद में महिला ने उससे मिलने से इनकार कर दिया।

crime news

इसके बाद रघुनंदन उसे ब्लैकमेल करने लगा। वह फोटो फेसबुक में अपलोड करने और उसके पति को दिखाने के नाम पर धमकाने लगा। इससे डर कर महिला आरोपी की बात मानने लगी। आरोपी उसे जहां मिलने के लिए बुलाता था, विवाहिता वहां मिलने जाती थी। आरोपी उससे कभी 4 हजार, तो कभी 5 हजार रुपए वसूलता था। इससे महिला परेशान हो गई थी।

बुधवार को उसने आरोपी से मिलने से इनकार कर दिया। इससे आरोपी नाराज हो गया और सीधा उसके घर पहुंच (Boyfriend Blackmail Girlfriend) गया। उस समय महिला के पति व अन्य लोग नहीं थे। आरोपी महिला के घर घुस गया और उससे मारपीट करने लगा। धमकाने लगा। इस बीच महिला के परिजन पहुंच गए। आरोपी मौके से भाग निकला। इसके बाद महिला ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की। आमानाका पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Crime news) कर जेल भेज दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो