
Brijmohan Agrawal Resigned: रायपुर लोकसभा से सांसद निर्वाचित होने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी विधायकी से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा, जिसे डा रमन ने स्वीकार किया। इस दौरान बृजमाेहन अग्रवाल के साथ विधायक अजय चंद्राकर, अनुज शर्मा, पुरंदर मिश्रा, गुरु खुशवंत, इंद्रजीत साहू और राजेश मूणत सहित पूर्व सांसद सुनील सोनी व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय भी शामिल रहे।
विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज विधायक पद से इस्तीफा देना मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण है। जनता के प्यार और आशीर्वाद से पिछले 35 सालों से भी ज्यादा समय से विधायक रहा हूं। विधानसभा में मेरे पुराने और नए साथी हैं, जो एक परिवार की तरह है। लेकिन नियमत: लोकसभा सदस्य चुने जाने के 14 दिनों के अंदर विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देना पड़ता है।
इसलिए बड़े भारी मन से इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने कहा, केंद्रीय नेतृत्व और रायपुर लोकसभा की जनता ने नई जिमेदारी दी है। नई ऊर्जा के साथ रायपुर लोकसभा और छत्तीसगढ़ के लिए काम करूंगा। अपनी जनता के लिए जैसे उनका मोहन था, आगे भी वैसा ही उनका मोहन रहेगा।
बृजमोहन अग्रवाल से विधायक पद का इस्तीफा लेने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा, पिछले कई दशकों से बृजमोहन अग्रवाल के साथ काम किया। विधानसभा कार्यवाही के कुशल संचालन में बृजमोहन से बहुत कुछ सीखने को मिला है। अब सदन में उनकी कमी खलेगी। साथ ही बृजमोहन अग्रवाल को सांसद सदस्य के रूप में नई जिमेदारी मिली है। इसके लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं।
Updated on:
18 Jun 2024 10:40 am
Published on:
18 Jun 2024 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
