script

छोटा भाई और मोटा भाई बोल रहे हिटलर की भाषा : सीएम भूपेश बघेल

locationरायपुरPublished: Jan 24, 2020 10:06:35 pm

Submitted by:

Anupam Rajvaidya

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर सीएए और एनसीआर को लेकर फिर बोला बड़ा हमला
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जर्मन तानाशाह हिटलर से की तुलना

छोटा भाई और मोटा भाई बोल रहे हिटलर की भाषा : सीएम भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की।

रायपुर. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनसीआर) को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर फिर से बड़ा हमला बोला है। सीएम भूपेश बघेल ने नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का नाम लिए बगैर उनकी तुलना जर्मनी के तानाशाह हिटलर से की है। मुख्यमंत्री बोले कि एनआरसी अगर आया तो मैं सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू करूंगा।

इंदिरा गांधी के रूप में आज ही के दिन देश को मिली थी पहली महिला प्रधानमंत्री
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को ट्वीट भी किया कि ‘हिटलर भी यही भाषा बोलता था..। यही बात मोटा भाई और छोटा भाई दोनों बोल रहे हैं। पहले ये बताओ कि दोनों में से झूठ कौन बोल रहा है?’ दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार किया। बता दें कि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कहा था कि ‘राहुल एंड कंपनी कान खोल कर सुन ले, हमें जितनी गालियां देनी है दो, अगर भारत मां के टुकड़े की बात करोगे तो जेल में डाल दिया जाएगा।’
[typography_font:14pt;” >सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट के लिए क्लिक करें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ‘जर्मन तानाशाह हिटलर ने एक बार अपने भाषण में कहा था कि आप मुझे जितनी चाहे गालियां दें, मगर जर्मनी को गाली मत दीजिए। मोटा भाई और छोटा भाई भी बिल्कुल यही बात कह रहे हैं, उसी तरह की भाषा बोल रहे हैं।’

पीएम मोदी और शाह के बीच सीएए व एनआरसी को लेकर मनमुटाव : सीएम बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ सरकार के सभी मंत्री, 10 नगर निगमों के नवनिर्वाचित महापौर और सभापति तथा नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
हिंदुस्तान के गरीब लोगों पर टैक्स हैं एनआरसी और एनपीआर : राहुल गांधी

ट्रेंडिंग वीडियो