8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG 3rd Phase Voting 2024: राज्यपाल हरिचंदन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत अन्य नेताओं ने डाला वोट, कहा – सभी नागरिक अपना कर्तव्य निभाएं

CG Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत समेत अन्य नेताओं ने अपने-अपने मतदान केंद्रों में पहुंचकर वोट डाला।

2 min read
Google source verification
lok sabha election 2024, cg lok sabha election 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ के 7 सीटों में मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथों में वोटरों की जबरदस्त भीड़ है। इस बीच राजनीति नेताओं के भी लगातार वोटिंग की तस्वीरें सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत समेत अन्य नेताओं ने अपने-अपने मतदान केंद्रों में पहुंचकर वोट डाला।

168 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

प्रदेश के 7 सीटो में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, सरगुजा सीट में चुनाव जारी है। इन सीटों में कुल 168 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। लोकतंत्र के महापर्व में लोग भरी उत्साह के साथ अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

राज्यपाल ने किया मतदान

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन एवं प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन ने आज सिहावा भवन सिविल लाईन्स स्थित आदर्श मतदान केंद्र 170 में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान राज्यपाल ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से संविधान द्वारा प्रदत्त मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाए। मतदान के बाद राज्यपाल ने सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचाई।

यह भी पढ़े: LIVE CG 3rd Phase Voting 2024: दोपहर 1 बजे तक 7 सीटों में 46.14 प्रतिशत हुआ मतदान, रायगढ़ आगे, बिलासपुर पिछड़ा

CM विष्णुदेव से ने की वोटिंग

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद साय ने सभी से वोट की अपील की है। वहीं बीजेपी की जीत का दावा किया।

भाजपा विधायक राजेश मूणत मतदान

रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने चौबे कॉलोनी में अपने परिवार के साथ मतदान किया। इस दौरान उन्होंने प्रचंड जीत का दावा किया। विकास उपाध्याय के आरोपों को लेकर राजेश मूणत ने जमकर प्रहार किया है।

उन्होंने कहा कि अगर कोई समाज सेवी संस्थाएं कुछ कर रही हैं। कोई पंडाल लगा रहा है, कोई जूस पिला रहा है, या मान लीजिए कोई सेवा भाव से कुछ कर रहा है। तो वो क्या गलत काम कर रहा है? वे पहले से ही हार मान लिए हुए हैं, उससे उभर नहीं पा रहे हैं। यह कांग्रेस प्रत्याशी है, राष्ट्रीय सचिव है, कांग्रेस पार्टी ने उसे अकेला छोड़ दिया है। आश्चर्य लगाता है, जिसके पंडाल में कोई आदमी नहीं बैठा है, उसके कार्यकर्ता भी नही हैं।

बृजमोहन अग्रवाल ने किया मतदान

रायपुर के लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने मतदान किया। अग्रवाल वोटिंग से पहले सहपरिवार बुढ़ापारा स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां बृजमोहन पूजा अर्चना करते नजर आए। इसके बाद वोटिंग के लिए सह परिवार मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़े: CG 3rd Phase Voting 2024: पूर्व CM भूपेश बघेल ने डाला वोट, बोले - जनता महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त, BJP के पास नहीं कोई समाधान