
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ के 7 सीटों में मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथों में वोटरों की जबरदस्त भीड़ है। इस बीच राजनीति नेताओं के भी लगातार वोटिंग की तस्वीरें सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत समेत अन्य नेताओं ने अपने-अपने मतदान केंद्रों में पहुंचकर वोट डाला।
प्रदेश के 7 सीटो में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, सरगुजा सीट में चुनाव जारी है। इन सीटों में कुल 168 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। लोकतंत्र के महापर्व में लोग भरी उत्साह के साथ अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन एवं प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन ने आज सिहावा भवन सिविल लाईन्स स्थित आदर्श मतदान केंद्र 170 में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान राज्यपाल ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से संविधान द्वारा प्रदत्त मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाए। मतदान के बाद राज्यपाल ने सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचाई।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद साय ने सभी से वोट की अपील की है। वहीं बीजेपी की जीत का दावा किया।
रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने चौबे कॉलोनी में अपने परिवार के साथ मतदान किया। इस दौरान उन्होंने प्रचंड जीत का दावा किया। विकास उपाध्याय के आरोपों को लेकर राजेश मूणत ने जमकर प्रहार किया है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई समाज सेवी संस्थाएं कुछ कर रही हैं। कोई पंडाल लगा रहा है, कोई जूस पिला रहा है, या मान लीजिए कोई सेवा भाव से कुछ कर रहा है। तो वो क्या गलत काम कर रहा है? वे पहले से ही हार मान लिए हुए हैं, उससे उभर नहीं पा रहे हैं। यह कांग्रेस प्रत्याशी है, राष्ट्रीय सचिव है, कांग्रेस पार्टी ने उसे अकेला छोड़ दिया है। आश्चर्य लगाता है, जिसके पंडाल में कोई आदमी नहीं बैठा है, उसके कार्यकर्ता भी नही हैं।
रायपुर के लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने मतदान किया। अग्रवाल वोटिंग से पहले सहपरिवार बुढ़ापारा स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां बृजमोहन पूजा अर्चना करते नजर आए। इसके बाद वोटिंग के लिए सह परिवार मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए।
Updated on:
08 May 2024 07:30 am
Published on:
07 May 2024 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
