
CG Books: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में रद्दी में मिल रही सरकारी किताबों को लेकर कांग्रेस ने अब जिलों में भी मोर्चा खोल दिया है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा, छत्तीसगढ़ में हुए डेढ़ सौ करोड़ से भी ऊपर के महाघोटाले को लेकर सभी जिलों में शासकीय किताबों की जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने को लेकर प्रदेश कांग्रेस संगठन के तमाम जिला अध्यक्षों को जांच समिति द्वारा पत्र जारी किया गया।
CG Books: पत्र के माध्यम से अध्यक्षों से जानकारी मांगी गई है कि जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के कार्यालयों में वितरण के लिए कितनी शासकीय किताबें आईं, कितनी आबंटन हुई और कितनी शेष बची हैं। अध्यक्षों को जिले के समस्त स्कूलों में व्यक्तिगत रूप से जाकर भी जानकारी उपलब्ध करने को कहा गया। अध्यक्षों को यह भी कहा गया है कि वो इस बात की भी जानकारी ले कि बच्चों को पुस्तकों का वितरण हुआ है या नहीं।
कहीं पुस्तकें डम्प करके तो रखी नहीं गई हैं। उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश को कलंकित करने वाले इस महाघोटाले के दोषियों के ऊपर जब तक कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी और चरणबद्ध तरीके से कांग्रेस इस लड़ाई को जारी रखेगी।
Updated on:
06 Oct 2024 11:03 am
Published on:
06 Oct 2024 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
