9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Education News: छात्रों के लिए बड़ी खबर, अब स्कूलों में इन 10 से ज्यादा नए कोर्स की होगी पढ़ाई…

CG Education News: रायपुर शहर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा को स्वरोजगार योग्य बनाने की पहल की जा रही है। इसके तहत स्कूली छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा देने की योजना बनाई गई है।

2 min read
Google source verification
school students

CG Education News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा को स्वरोजगार योग्य बनाने की पहल की जा रही है। इसके तहत स्कूली छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा देने की योजना बनाई गई है। राज्य परियोजना कार्यालय (समग्र शिक्षा) स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा देने का प्रोग्राम तैयार किया है।

यह भी पढ़ें: CG Education News: छात्रों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन, जानिए Details

CG Education News: छात्रों के लिए 63 नए स्कूलों का चयन

CG Education News: इसके लिए रायपुर जिला के 63 नए स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा प्रारंभ की जाएगी। 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को चालू सत्र में मुख्य विषयों के साथ एक अतिरिक्त विषय के रूप में व्यावसायिक कोर्स की पढ़ाई कराने की योजना है।

CG Education News: इसमें रिटेल, बैंकिंग, फाइनेंस, ब्यूटी एंड वैलनेस जैसे 10 अधिक कोर्स शामिल हैं। इसमें से 63 स्कूलों में दो ट्रेड शुरू किया जा रहा है। सभी स्कूलों को ट्रेड का आवंटन किया गया है। इसमें 70 फीसदी पाठ्यक्रम प्रायोगिक और 30 फीसदी सैद्धांतिक होगा। इसका उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ हुनरमंद बनाना है। ताकि पढऩे के बाद रोजगार या फिर स्वरोजगार स्थापित करने में सहूलियत हो।

स्कूल से निकलकर बना सकते हैं कॅरियर

इन स्कूलों में व्यावसायिक कोर्स शुरू होने के साथ स्कूली बच्चों को लाभ मिलेगा। हायर सेकेंडरी की शिक्षा के बाद अब भी ऐसे सैकड़ों स्कूली बच्चे हैं, जो कॉलेज स्तर की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। ऐसे में व्यावसायिक कोर्स की पढ़ाई करने और मिलने वाले प्रमाण पत्रों से वह अपने कॅरियर की दिशा तय कर सकेंगे। सर्टिफिकेट के आधार पर उन्हें बैंक से लोन भी मिल सकेगा।

स्कूलों में इन कोर्स की होगी पढ़ाई

एग्रीकल्चर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, ऑटोमोटिव, अपेरल मेड अप्स एंड होम फर्निशिंग, प्लम्बिंग, कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस एंड इंश्योरेंस, पावर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आईटीईएस, हैल्थ केयर, रिटेल और ब्यूटी एंड वैलनेस ट्रेड का प्रशिक्षण देंगे और प्रैक्टिकल कराएंगे। इसमें प्रायोगिक कार्यों को अधिक प्राथमिकता दी गई है।

धरसींवा ब्लॉक के सबसे ज्यादा स्कूलों का चयन

व्यावसायिक शिक्षा के लिए सबसे अधिक धरसींवा ब्लॉक के स्कूलों का चयन किया गया है। धरसींवा के 26 स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा शुरू की जाएगी। वहीं, आरंग ब्लॉक के 18 नए स्कूलों का चयन इस योजना के तहत किया गया है। अभनपुर के 10 स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा दी जाएगी। वहीं, तिल्दा ब्लॉक के 9 स्कूलों का चयन इस योजना के तहत किया गया। इन स्कूलों में संस्कृत विषय के स्थान पर व्यावयायिक शिक्षा का कोर्स पढ़ाया जाएगा।

7 आईसीटी लैब की मंजूरी

रायपुर जिलेे को 7 नए आईसीटी लैब की भी मंजूरी मिली है। सरकारी स्कूलों में इन लैब की स्थापना की जाएगी। इन लैब के माध्यम से बच्चों को डिजिटल पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यहां से कम्प्यूटर और लैपटॉप के माध्यम से स्कूली बच्चों को ऑनलाइन पाठ्यक्रम की सुविधा प्रदान की जाएगी। रायपुर जिले में 27 आईसीटी लैब पहले से संचालित हैं।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग