26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG First Phase Voting : तीन बजे तक 59.19 फीसदी हुआ मतदान

CG First Phase Voting : चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 3 बजे तक के वोटिंग आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिसमें पूरे 20 सीटों में 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG First Phase Voting: 59.19 percent voting took place till 3 pm

तीन बजे तक 59.19 फीसदी हुआ मतदान

रायपुर। CG First Phase Voting : छत्तीसगढ़ के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, मोहला-मानपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा सीट में सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई थी और 3 बजे मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 3 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिसमें कुल 59.19% मतदान हुआ। बता दें कि सबसे ज्यादा कोंडागांव में 69.03 फीसदी मतदान हुआ और सबसे कम मतदान बीजापुर में 30% हुआ है।

वहीं दूसरी सुबह 8 से शाम 5 बजे तक डोंगरगढ़-74, राजनांदगांव-75, जगदलपुर-86, चित्रकोट-87, पंडरिया - 71, कवर्धा - 72, खैरागढ़-73, डोंगरगांव-76 और खुज्जी - 77 बस्तर-85 में मतदान जारी हैं।

यह भी पढ़े: CG First Phase Voting :1 बजे तक 44.55 प्रतिशत हुआ मतदान, भानुप्रतापपुर में सबसे ज्यादा 61 फीसदी पड़े वोट, देखें अपडेट

20 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

यहां खत्म हुआ मतदान

भानुप्रतापपुर 68.50
केशकाल 60.11
कांकेर 68.00
दंतोवड़ा 51.90
बीजापुर 30
कोंटा 50.12
मोहला मानपुर 73
अंतागढ़ 65.67
कोंडागांव 69.03
नारायणपुर 53.55

यहा 5 बजे तक होगी वोटिंग

बस्तर 65.20
चित्रकोट 56.90
डोंगरगांव 62.80
डोंगरगढ़ 61.20
जगदलपुर 60.75
कवर्धा 41.67
खैरागढ़ 64.48
खुज्जी 67.07
राजनांदगांव 62.00
पंडरिया 60.40

यह भी पढ़े: लोकतंत्र का उत्साह...कहीं बुजुर्ग तो कहीं तीन पीढ़ी के सदस्यों ने डाला वोट, देखें महपर्व की झलकियां

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग