5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

B.Ed सहायक शिक्षकों के साथ ये कैसा व्यवहार, किसी को बस की खिड़की में लटकाया तो… VIDEO जमकर हो रहा वायरल

Raipur News: छत्तीसगढ़ में बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों ने शनिवार सुबह मंत्री ओपी चौधरी के बंगले का घेराव कर दिया। इसके बाद कुछ ही देर में पुलिस पहुंची और प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

CG News: बर्खास्त बी.एड सहायक शिक्षकों ने समायोजन की मांग को लेकर शनिवार सुबह वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के बंगले का घेराव किया। इसके बाद कुछ ही देर में पुलिस पहुंची और प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की और उन्हें बसों में बिठाया और गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान एक महिला शिक्षक पुलिस की गाड़ी में खिड़की से बाहर लटकती हुई दिखाई दी, जिसे कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर साझा किया। इसके बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर विवाद उठने लगा और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

देखें VIDEO

बस की खिड़की पर लटक रही थी महिला

प्रदर्शन कर रही महिलाओं को भी पुलिस ने जबरन उठाया। इस दौरान एक महिला शिक्षक बस की खिड़की पर लटक रही थी इसके बाद भी पुलिसकर्मियों ने गाड़ी नहीं रोकी। पुलिस ने प्रदर्शन कर करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक महिला शिक्षक अपने दूध पीते बच्चे को गोद में लेकर प्रदर्शन करने पहुंची थी। महिला पुलिसकर्मी ने बच्चे को छीन लिया और सभी प्रदर्शन करने वालों को बस में बैठाकर ले गई।

यह भी पढ़े: Students protest: Video: छात्रों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को घेरा, नारेबाजी कर मांगी वैकेंसी, उद्यानिकी सिखाने की बात कहने पर भडक़े

भूपेश बघेल भी गए थे धरना स्थल

2 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी धरना स्थल पहुंचे थे। बीजेपी कार्यालय घेरने गए 30 सहायक शिक्षकों की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए। उन्होंने कहा था कि जो 30 सहायक शिक्षक जेल में हैं, उनके साथ के लिए हम सब जेल जाएंगे। डरने की कोई बात नहीं है। आजादी की लड़ाई में भी जेल से हुई थी। उन्होंने कहा कि NSUI और यूथ कांग्रेस के छात्र भी बर्खास्त शिक्षकों के साथ आंदोलन पर बैठेंगे।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग