25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: IOB स्कैम की 23 जून और CGMSC की 9 जुलाई को सुनवाई, दोनों घोटाले के आरोपी भेजे गए जेल

CG News: आईओबी घोेटाले में इस समय जांच चल रही है। इसे देखते हुए दोनों ही प्रकरणों की सुनवाई को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया।

2 min read
Google source verification
दोनों घोटाले के आरोपी भेजे गए जेल (Photo source- Patrika)

दोनों घोटाले के आरोपी भेजे गए जेल (Photo source- Patrika)

CG News: इंडियन ओवरसीज बैंक राजिम में हुए 1 करोड़ 65 लाख के गोल्ड लोन घोटाले की सुनवाई 23 जून और छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) की सुनवाई 9 जुलाई को होगी। विशेष न्यायाधीश की अदालत में दोनों ही प्रकरण रखे गए थे।

CG News: न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया

इस दौरान अभियोजन पक्ष ने बताया कि आईओबी घोटाले में तत्कालीन बैंक मैनेजर सुनील कुमार, सहायक प्रबंधक अंकिता पाणिग्रही, लिपिक योगेश पटेल और खेमनलाल कंवर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। यह घोटाला राजिम स्थित बैंक में 2022 के दौरान हुआ था।

बैंक के तत्कालीन मैनेजर, सहायक प्रबंधक ने बैंकिंग सिस्टम का दुरुपयोग करते हुए 1.65 करोड़ रुपये का गोल्ड लोन फ्रॉड किया था। घोटाले को अंजाम देने लिपिक योगेश और खेमनलाल को शामिल किया गया था।

यह भी पढ़ें: CG News: शराब घोटाले की 24 फरवरी व कस्टम मिलिंग की सुनवाई 27 को…

न्यायिक रिमांड को आगे बढ़ाने का फैसला

CG News: उक्त सभी लोगों ने बंद पड़े खातों और कम ट्रांजेक्शन वाले खातों को टारगेट बनाकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे उन खातों के नाम पर गोल्ड लोन स्वीकृत किए। साथ ही लोन की रकम को बैंक से निकालकर आपस में बांट लिया था। ईओडब्ल्यू द्वारा सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है।

इसी तरह 660 करोड़ रुपए के सीजीएमएससी घोटाले में तत्कालीन प्रभारी महाप्रबंधक बसंत कुमार कौशिक, बायो मेडिकल इंजीनियर छिरोद रौतिया, उपप्रबंधक कमलकांत पाटनवार, डॉ. अनिल परसाई, मेडिकल इंजीनियर दीपक कुमार बंधे और मोक्षित कॉर्पोरेशन दुर्ग के संचालक शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

इस प्रकरण में जांच करने के बाद चालान भी पेश किया जा चुका है। वहीं, आईओबी घोेटाले में इस समय जांच चल रही है। इसे देखते हुए दोनों ही प्रकरणों की सुनवाई को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया। इसे विशेष न्यायाधीश ने स्वीकार कर रूटीन पेशी और न्यायिक रिमांड को आगे बढ़ाने का फैसला सुनाया।