
CG News: निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारियों को हड़ताल के दौरान का वेतन कटौती को लेकर चिंतित हैं। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल 19 नंवबर से 18 दिसंबर 2024 तक था। इसके बाद शासन के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ।
इसी अवधि को सेवाकाल मानते हुए वेतन भुगतान की मांग को लेकर महासंघ के अध्यक्ष खेमूलाल निषाद ने उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन अरुण साव से मुलाकात कर हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान कराने की गुहार लगाई।
चर्चा में डिप्टी सीएम साव ने भरोसा दिलाया कि किसी भी प्लेसमेंट कर्मचारी के हड़ताल अवधि का वेतन नहीं काटा जाएगा और न ही उन्हें नौकरी से निकाला जाएगा। इसके लिए विभागीय बैठक में सभी आयुक्त एवं विभागीय अधिकारी को सूचित कर दिया गया है।
इसके लिए अतिरिक्त आदेश जारी करने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही कर्मचारी हित को देखते हुए किसी भी निकाय में कर्मचारियों का वेतन काटा जा रहा है या कर्मचारी को निकाला जा रहा हो तो इसकी लिखित जानकारी मुझे उपलब्ध कराएं। साथ ही डिप्टी सीएम साव ने कर्मचारियों के सीधे निकाय से वेतन भुगतान वाली मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का भी आश्वासन दिया है।
CG News: इस महासंघ ने खुशी जाहिर करते हुए विभागीय मंत्री साव के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही महासंघ के अध्यक्ष द्वारा नगरीय निकाय के आयुक्त एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र भेजकर हडताल अवधि को सेवाकाल मानते हुए वेतन भुगतान करने का आग्रह किया है।
Published on:
04 Jan 2025 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
