23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update: विदाई से पहले मानसून की ताबड़तोड़ एंट्री, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल….ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी

CG Weather Update: अगले दो दिनों में प्रदेश से मानसून की वापसी हो जाएगी। जाते-जाते मौसम फिर एक बार प्रदेश के कई जिलों को सराबोर करके जाएगा।

2 min read
Google source verification
CG Weather Update: There will be heavy rain in the state for next two days

अगले दो दिनों तक छत्तीसगढ़ में होगी भारी बारिश

रायपुर। CG Weather Update: अगले दो दिनों में प्रदेश से मानसून की वापसी हो जाएगी। जाते-जाते मौसम फिर एक बार प्रदेश के कई जिलों को सराबोर करके जाएगा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आगामी दिनों में ओडिशा होते हुए पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ेगा। इसके अलावा अरब सागर में एक अवदाब बना हुआ। इन दोनों के (Weather Update) प्रभाव से अरब सागर से मिलने वाली नमी के कारण कई जिलों बादल छाएंगे और रायपुर में मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आगामी सप्ताह में शहर में उत्तर पश्चिमी हवाएं चलेगी।

मौसम विभाग ने सोमवार के लिए चेतावनी जारी की है। जिसमें प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज- चमक के साथ अति भारी वर्षा अथवा वज्रपात होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़े: PM मोदी के बाद छत्तीसगढ़ आएंगे CM योगी आदित्यनाथ, आदिवासियों को साधने BJP ने बनाया मास्टर प्लान

यहां ऑरेंज अलर्ट

Orange alert issued in Chhattisgarh: अगले 24 घंटों में जशपुर, रायगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

यलो अलर्ट

Yellow alert issued in Chhattisgarh: बलौदाबाजार, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, कोरिया, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, कोरबा, सरगुजा, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, नारायणपुर, सुकमा, कोंडागांव में अलग-अलग स्थानों पर बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

यह भी पढ़े: PM Modi Visit Chhattisgarh: बिलासपुर में पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार के अत्याचारों से त्रस्त अब छ्तीसगढ़ परिवर्तन तय

गिरेगा तापमान

उत्तरी छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में आने वाले 03 दिनों में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। इसके बाद धीरे-धीरे तापमान बढ़े। प्रदेश के बांकी इलाकों में अब तापमान बढ़ने की संभावना नहीं दिख रही है। कुछ जिलों में हल्की से (Chhattisgarh Weather Alert) मध्यम वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 34.5 डिग्री धमतरी तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री दुर्ग में दर्ज किया गया।

बना हुआ है यह सिस्टम

मौसम विभाग के मुताबिक गंगेय पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तथा उससे लगे झारखंड के ऊपर चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र और संबंधित चक्रीय चक्रवात औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक विस्तारित है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तर-पश्चिम (Weather Alert In CG) की ओर बढ़ने की संभावना है। एक द्रोणिका चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक औसत समुद्र ताल से 0.9 किमी ऊपर तक फैला है।

वर्षा के मुख्य आंकड़े (मिमी) - चांपा 50, पुसौर, जांजगीर, कुसमी, बलौदा, कवर्धा -20, बसना, मरवाही, मालखरौदा, पंडरिया, पत्थलगांव -10 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

यह भी पढ़े: रोजगार का बड़ा अवसर, 790 पदों पर होगी बम्पर भर्ती, मिलेगी इतनी सैलेरी, देखें Details