20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGMSC घोटाला! EOW आज पेश करेगी चालान, 660 करोड़ घोटाले में 5 अफसरों से होगी पूछताछ…

CGMSC Scam: छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) घोटाले की जांच करने के बाद ईओडब्ल्यू शनिवार को चालान पेश करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
टेंडर में गड़बड़ी का आरोप! MMU चलाने का अनुभव नहीं फिर भी दे दिया ठेका, CGMSC पर उठ रहे सवाल...(photo-patrika)

टेंडर में गड़बड़ी का आरोप! MMU चलाने का अनुभव नहीं फिर भी दे दिया ठेका, CGMSC पर उठ रहे सवाल...(photo-patrika)

CGMSC Scam: छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) घोटाले की जांच करने के बाद EOW शनिवार को चालान पेश करेगी। इस प्रकरण में जेल भेजे गए सीजीएमएससी के तत्कालीन प्रभारी महाप्रबंधक बसंत कुमार कौशिक, बायो मेडिकल इंजीनियर छिरोद रौतिया, उपप्रबंधक कमलकांत पाटनवार, डॉ. अनिल परसाई, मेडिकल इंजीनियर दीपक कुमार बंधे और मोक्षित कॉर्पोरेशन दुर्ग के संचालक शशांक चोपड़ा की न्यायिक रिमांड पर शुक्रवार को सुनवाई हुई।

यह भी पढ़ें: CGMSC Scam: EOW की बड़ी कार्रवाई! CGMSC घोटाले में 2 जीएम, डिप्टी डायरेक्टर समेत 5 अधिकारी गिरफ्तार

CGMSC Scam: 660 करोड़ के सीजीेएमएससी घोटाला

इस दौरान विशेष न्यायाधीश की अदालत में EOW के लोक अभियोजक ने बताया कि इस प्रकरण की जांच चल रही है। इसे देखते हुए एक दिन की न्यायिक रिमांड को बढ़ाने का अनुरोध किया। इसे विशेष न्यायाधीश ने स्वीकार करते हुए जेल रिमांड का आदेश जारी किया। बता दें कि 660 करोड़ के सीजीेएमएससी घोटाले में 5 अफसर सहित एक निजी फर्म (दवा कंपनी) के संचालक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

विशेष न्यायाधीश का आदेश

प्रदेश में हुए 2161 करोड़ के शराब घोटाले में जेल भेजे गए पूर्व आबकारी मंत्री एवं सुकमा के विधायक कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड को 9 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। विशेष न्यायाधीश की अदालत में शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर सुनवाई हुई। इस दौरान अभियोजन पक्ष ने बताया कि इस समय प्रकरण की जांच चल रही है। इसे देखते हुए 14 दिन की रिमांड को बढ़ाने का अनुरोध किया। इसे विशेष न्यायाधीश ने स्वीकार कर जेल रिमांड आदेश जारी किया।