scriptसहायक प्राध्यापक के इंटरव्यू के लिए 2896 उम्मीदवारों का चयन | CGPSC : Selection of 2896 candidates for Assistant Professor interview | Patrika News

सहायक प्राध्यापक के इंटरव्यू के लिए 2896 उम्मीदवारों का चयन

locationरायपुरPublished: Jan 20, 2021 07:48:31 pm

Submitted by:

Anupam Rajvaidya

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने लिखित परीक्षा 2019 का परिणाम किया जारी
उच्च शिक्षा विभाग कर रहा विभिन्न विषयों के 1372 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति

सहायक प्राध्यापक के इंटरव्यू के लिए 2896 उम्मीदवारों का चयन

सहायक प्राध्यापक के इंटरव्यू के लिए 2896 उम्मीदवारों का चयन

रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विषयों के 1372 सहायक प्राध्यापकों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। सहायक प्राध्यापक के इन 1372 पदों के लिए 2896 उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ है।
लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर वर्गवार/उपवर्गवार चयनित उम्मीदवारों का विषयवार साक्षात्कार के लिए चिह्नांकित किया गया है। इनमें अंग्रेजी विषय के 130 पदों के लिए 199 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए योग्य पाए गए हैं। इसी प्रकार भौतिकशास्त्र के 116 पदों के लिए 192 उम्मीदवार, राजनीतिशास्त्र के 59 पदों के लिए 143, हिन्दी के 50 पदों के लिए 152, गृहविज्ञान के 9 पदों के लिए 26, वाणिज्य के 184 पदों के लिए 378 और रसायनशास्त्र के 150 पदों के लिए 247 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।
इसी तरह गणित के 99 पदों के लिए 127 उम्मीदवार, अर्थशास्त्र के 61 पदों के लिए 170, इतिहास के 56 पदों के लिए 168, वनस्पतिशास्त्र के 147 पदों के लिए 357, प्राणीशास्त्र के 125 पदों के लिए 278, भूगोल के 52 पदों के लिए 156, समाजशास्त्र के 36 पदों के लिए 107, भूगर्भशास्त्र के 5 पदों के लिए 7 और कम्प्यूटर साइंस के 12 पदों के लिए 36 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।
इसी प्रकार बायो टेक्नोलॉजी के 6 पदों के लिए 18 उम्मीदवारों, कम्प्यूटर एप्लीकेशन के 20 पदों के लिए 45, विधि (लॉ) के 32 पदों के लिए 25, संस्कृत के 5 पदों के लिए 15, माइक्रो बायोलॉजी के 8 पदों के लिए 22, बायोकेमेस्ट्री के एक पद के लिए 3, वानिकी के एक पद के लिए 3 और सूचना प्रौद्योगिकी के 8 पदों के लिए 22 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।
सहायक प्राध्यापक (उच्च शिक्षा विभाग) परीक्षा 2019 के लिखित परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की अधिकृत वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर भी अवलोकन कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो