29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेश यात्रा के मामले में मोदी को भी मात देने की तैयारी में हैं प्रदेश के IAS अधिकारी, मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

भूपेश बघेल ने जो जानकारी सदन को दी उसके अनुसार, पिछले चार सालों में ( 2015-19) छत्तीसगढ़ के 63 आईएएस अफसरों ने 129 बार विदेश यात्रा की। हैरानी की बात ये है कि इन अधिकारियों ने एक ही देश के कई चक्कर लगाए हैं।

2 min read
Google source verification
ias_in_dubai.jpg

रायपुर. विधानसभा से शीत सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के IAS अधिकारियों द्वारा सरकारी पैसे से विदेश यात्रा का विवरण मांगा। उनके सवाल का जवाब देते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो जानकारी साझा की उससे सबके होश उड़ गए।

राज्य के 57 फीसदी लोगों ने माना कि सरकारी काम के लिए दी है घूस

भूपेश बघेल ने जो जानकारी सदन को दी उसके अनुसार, पिछले चार सालों में ( 2015-19) छत्तीसगढ़ के 63 आईएएस अफसरों ने 129 बार विदेश यात्रा की। हैरानी की बात ये है कि इन अधिकारियों ने एक ही देश के कई चक्कर लगाए हैं। इन्होने बैंकाक फ्रांस, नीदरलैंड, यूएई, अमेरिका, जापान, कोरिया जैसे देशों के हवाई सफर का खूब लुत्फ़ उठाया है।

फ़िल्मी है हाथियों के बिछड़ने और मिलने की कहानी, बच्चे को लेने 70 किलोमीटर वापस आया झुंड

इन अधिकारियों का पसंदीदा देश दुबई रहा। इस देश की यात्रा जहां आधा दर्जन अफसरों ने 30 बार किया। प्रिंसिपल सिकरेट्री स्तर की आईएएस ऋचा शर्मा ने अकेले ही 19 बार दुबई की सैर की, जबकि पांच बार दुबई के पास ही संयुक्त अरब अमीरात यानि यूएई भी गयी। ऋच्रा शर्मा के दुबई दौरे के आंकड़े को देखें तो 2016, 2017 और 2018 के सालों में वो लगभग हर महीने दुबई गईं।

अचानक बजने लगा सायरन तो पुलिस वालों ने ATM की कर दी घेराबंदी, चेक किया तो नहीं रोक पाए अपनी हंसी

आईएएस ऋचा शर्मा 2016 में जहां 8 बार विदेश गईं, तो वहीं 2017 में 7 और 2018 में दो बार दुबई और 3 बार संयुक्त अरब अमीरात गईं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखित जवाब में बताया है कि 2015-19 के बीच अलग-अलग सालों में 63 आईएएस अफसरों ने 129 बार विदेश दौरा किया। उनमें कई अधिकारियों ने बार-बार विदेश जाने की अनुमति ली।

ये भी पढ़ें: मेरा बेटा किन्नर नहीं है बस उसे लड़कियों की जगह लड़के अच्छे लगते हैं, उसके लिए ले आउंगी दूल्हा