10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP से चलकर छत्तीसगढ़ पहुंची पेंच नेशनल पार्क की बाघिन, 2 साल में 400 KM का तय किया सफर…

Achanakmar Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित पेंच नेशनल पार्क की एक बाघिन नए ठिकाने की तलाश में छत्तीसगढ़ राज्‍य के अचानकमार टाइगर रिजर्व पहुंच गई है।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: पेंच टाइगर रिजर्व से 400 किमी की दूरी तय करके एक बाघिन छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व में पहुंच गई है और अपना नया ठिकाना बनाया है। पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि पेंच टाइगर रिजर्व में कर्माझिरी, घाटकोहका परिक्षेत्र में लगे कैमरों में दर्ज हुए एक बाघिन वर्तमान में छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व में पाई गई है।

डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि भारतीय वन्य जीवन संस्थान टाइगर सेल के वैज्ञानिकों ने अचानकमार टाइगर रिजर्व द्वारा उपलब्ध कराए गए बाघिन के फोटोग्राफ का मध्य भारत के विभिन्न क्षेत्रों के टाइगर के डाटाबेस से मिलान किया गया। पेंच टाइगर रिजर्व की बाघिनो की धारियों के मिलान के आधार पर पुष्टि की गई। अचानकमार प्रबंधन ने चर्चा में बताया कि यह बाघिन टाइगर रिजर्व में वर्ष 2023 में शीत ऋतु के पूर्व से ही देखी जा रही है। वन्यजीव प्रेमियों के लिए यह अच्छी खबर है। बाघिन ने लगभग 400 किमी से अधिक दूरी तय कर अपना नया ठिकाना बना लिया है।

यह भी पढ़े: DA Hike: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले... DA में 4% का होगा इजाफा! इतनी बढ़ जाएगी आपकी सैलरी

वर्ष में दूसरी बार बाघों का बदला ठिकाना

वर्ष 2024 में दूसरी बार है जब एक टाइगर रिजर्व से दूसरे में कोई बाघिन या बाघ ने अपना नया ठिकाना बनाया है। फरवरी 2024 में बालाघाट जिले के लालबर्रा के जंगल (कान्हा टाइगर रिजर्व) के बाघ ने पेंच टाइगर रिजर्व के रूखड़ परिक्षेत्र में अपना नया ठिकाना बनाया। महकमे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाघ को ‘बाजीराव’ नाम दिया। नवंबर 2023 से उक्त क्षेत्र में उसे देखा जा रहा है। पेंच टाइगर रिजर्व अमले की माने तो रूखड़ परिक्षेत्र का इलाका ‘कुरईगढ़’ बाघ का था।

बाघ ने कई चरवाहों पर हमला कर उनको मौत के घाट उतार दिया था। आठ नवंबर 2023 को ‘कुरईगढ़’ बाघ को यहां से लिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद से ही उक्त क्षेत्र में ‘बाजीराव’ की धमक शुरू हुई। यह क्षेत्र मेल बाघ के लिए उपयुक्त बताया जाता है। यहां बाघिन की संख्या अधिक होने के साथ शिकार भी बाघ को आसानी से मिल जाता है। ऐसे में यहां कई बाघों ने ठिकाना बनाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता ‘बाजीराव’ को मिली।

इनका कहना है..

वन्य जीव प्रेमियों के लिए यह हर्ष एवं गौरव का क्षण है। बाघिन ने लगभग 400 किमी से अधिक दूरी तय की और अपने नया ठिकाना बनाया है। इससे आमजन को कॉरीडोर के संरक्षण की आवश्यकता एवं महत्व को समझाने मेे मदद मिलेगी।
रजनीश सिंह, डिप्टी डायरेक्टर, पेंच टाइगर रिजर्व