28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM बघेल ने MP के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, सेवानिवृत कर्मचारियों को 42 % मंहगाई भत्ता देने के फैसले में मांगी सहमति

CM Baghel wrote a letter to Shivraj Singh Chouhan: छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को शीघ्र 42 प्रतिशत मंहगाई राहत प्रदान करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है।

2 min read
Google source verification
CM Baghel wrote a letter to Shivraj Singh Chouhan on dearness allowance

CM बघेल ने शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्र

CM Baghel wrote a letter to Shivraj Singh Chouhan: रायपुर। छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को शीघ्र 42 प्रतिशत मंहगाई राहत प्रदान करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। पत्र में मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000 के धारा 49(6) के अंतर्गत महंगाई राहत के (Bhupesh Baghel) भुगतान के लिए मध्यप्रदेश की सहमति चाही गई है।

मुख्यमंत्री बघेल ने अपने पत्र में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से अधिकारियों को इस संबंध में सहमति के लिए समुचित निर्देश देने को कहा है ताकि सहमति मिलते ही छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ते दिये जाने की कार्रवाई की जा सके। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को महंगाई राहत देने के लिए छत्तीसगढ़ के वित्त विभाग ने 2 अगस्त को मध्यप्रदेश शासन को (Shivraj Singh Chouhan) पत्र लिखा था।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: 19 को रायपुर आ रहे सीएम केजरीवाल, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को 42 % महंगाई राहत 1 जुलाई 2023 से प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) के अंतर्गत दोनों (Chhattisgarh Hindi News) राज्यों के मध्य पेंशन पर महंगाई राहत के भुगतान के लिए सहमति आवश्यक होती है। ऐसी सहमति मिलने पर ही पेंशन राहत पर आगे कार्रवाई की जा सकती है।

यह भी पढ़े: किसानों के लिए बड़ी खबर... नुकसान से बचाना है तो आज ही कर लें ये काम, वरना होगा बड़ा पछतावा

उल्लेखनीय है कि जैसे ही मध्यप्रदेश की सहमति प्राप्त होगी, वैसे ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भी अविलंब पेंशनर राहत प्रदान करने की दिशा में कार्रवाई होगी। पेंशनर संगठनों द्वारा महंगाई राहत की दर 42 प्रतिशत करने की माँग लगातार की जा रही है। मध्यप्रदेश शासन (Bhupesh Baghel) द्वारा सहमति अब तक लंबित नहीं होने की वजह से पेंशनरों को राहत देने में यह समय लगा है। मुख्यमंत्री के पत्र लिखे जाने के बाद अब इस संबंध में तेजी से कार्रवाई हो सकेगी।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: इस दिन राहुल गांधी, अमित शाह व केसी वेणुगोपाल आएंगे छत्तीसगढ़, चुनावी तैयारी पर करेंगे चर्चा