scriptराहत और चिंता भी : 170 मौतें, संक्रमित मिले 12345, स्वस्थ हुए 14075 | Coronavirus Cases in Chhattisgarh : 170 deaths, 12345 infected | Patrika News

राहत और चिंता भी : 170 मौतें, संक्रमित मिले 12345, स्वस्थ हुए 14075

locationरायपुरPublished: Apr 19, 2021 01:10:57 am

Submitted by:

CG Desk

– कोरोना 2.0: पहली बार संक्रमितों से ज्यादा स्वस्थ .

corona_update.jpg
रायपुर. प्रदेश में रविवार को संक्रमण की रफ्तार में थोड़ा ब्रेक लगा, मगर एक दिन में मौतों के आंकड़ों पूरे कोरोनाकाल में सर्वाधिक दर्ज हुए। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 12345 मरीज मिले, जो बीते 6 दिन में सबसे कम रहे।
रायपुर में एक बार फिर सबसे ज्यादा 2524 मरीज मिले, यह आंकड़ा भी बीते दिनों की तुलना में कम है। मगर, इन सबके बीच कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार मिलने वाले मरीजों से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए। 14075 मरीज स्वस्थ हुए। इनमें अस्पताल से 189 और 13886 होम आइसोलेशन से मुक्त हुए। मगर, सबसे बड़ी चिंता है मौत के ग्राफ का लगातार ऊपर चढऩा।
यह भी पढ़ें

कोरोना काल में दिल को झकझोर कर देने वाली कहानी – कहीं कोविड सेंटर से महिला गायब तो किसी ने मामूली दवाई के दिए लाखों रुपए



रविवार को 170 लोगों ने इस बीमारी से जान गवाईं, जिनमें 112 मौतों की वजह सिर्फ और सिर्फ कोरोना रही। यह मौतों की अब तक का सबसे बड़ी संख्या है। इन मरीजों को दूसरी कोई बीमारी नहीं थी। ये संक्रमित हुए और मौत हो गई। मरने वालों में 67 मरीज रायपुर के रहने वाले थे।

एक्टिव मरीजों की संख्या पहली बार हुई कम
प्रदेश में 12345 मरीजों के मिलने और 14075 मरीज के स्वस्थ होने की वजह से लगातार बढ़ता एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहली बार कम हुआ। अब 128019 एक्टिव मरीज हैं, जिनमें अकेले रायपुर में 24288, दुर्ग में 16218 और राजनांदगांव में 11626 हैं। स्थिति यह है कि प्रदेश का एक भी ऐसा जिला नहीं है जहां 100 से कम एक्टिव मरीज हों। जबकि मार्च में सुकमा और बीजापुर ऐसे जिले थे जहां एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो