
gold jewellery price low in pushya nakshatra, diwali muhurat 2020
रायपुर. धनतेरस-दिवाली के बाद सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट का सिलसिला जारी है। दो दिन में ही सोना 500 और चांदी 900 रुपए सस्ती हो चुकी है। दिवाली के बाद 10 दिनों के भीतर सोना में 2300 रुपए और चांदी प्रति किलो पक्की 4000 रुपए की गिरावट आई है। सोने-चांदी की कीमतों में रिवर्स गियर का फायदा अब ग्राहकों को मिल रहा है। सराफा कारोबारियों के मुताबिक शादियों की खरीदारी के लिए यह बेहतर मौका है। नवंबर और दिसंबर महीने में शादियों के चुनिंदा मुहुर्त हैं, जिसकी खरीदारी शुरू हो चुकी है।
धनतेरस के दिन सोना 53000 रुपए पर बिका था। दिवाली के बाद कीमतों में लगातार कमी के बारे में सराफा कारोबारियों का कहना है कि सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजारों से तय होती है। डॉलर की कमजोरी के साथ ही कोविड-19 वैक्सीन की हलचलों ने भावों को पीछे धकेल दिया है। आने वाले दिनों में कीमतों में नरमी या तेजी के बारे में अभी कहना मुश्किल है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू के मुताबिक कीमतों में धनतेरस के बाद बड़ी गिरावट आ चुकी है, जिसकी वजह से सराफा में खरीदारी तेज हो सकती है। शादियों के लिए यह बेहतर मौका है।
57 हजार पार हो चुका है सोना
कोविड-19 के दौर में अगस्त महीने में सोने ने 57 हजार का आंकड़ा भी छू लिया था। 6 अगस्त को सोना प्रति 10 ग्राम 57900 रुपए व चांदी की कीमतें प्रति किलो पक्की 76200 रुपए पर बिकी थी। हालांकि 57 हजार का आकंड़ा ज्यादा दिनों तक नहीं चला,लेकिन कीमतें लंबे समय तक 53 से 55 हजार के बीच पर कायम रही। इससे पहले जुलाई महीने में सोना 51 हजार से नीचे बिका था।
फैक्ट फाइल
नवंबर महीने में कीमतें
तारीख-सोना-चांदी
06 नवंबर-54300-67300
07 नवंबर- 53900-66800
13 नवंबर- 53000-65600
19 नवंबर- 51900-62900
20 नवंबर- 52200-64400
22 नवंबर- 51200-62400
24 नवबर-50700-61500
जुलाई से नवंबर के बीच की कीमतें
तारीख-सोना-चांदी
13 जुलाई- 50850-53000
6 अगस्त-57900-76200
2 सितंबर-52800-65200
2 अक्टूबर- 52300-61500
24 नवंबर- 50700-61500
Published on:
25 Nov 2020 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
