24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS अमरेश मिश्रा को मिली ACB – EOW पद की जिम्मेदारी, डीएम अवस्थी की हुई विदाई…आदेश जारी

Raipur News: एसीबी और ईओडब्ल्यू से डीएम अवस्थी को हटाकर पीएचक्यू भेज दिया गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश (IPS Amresh Mishra) जारी किया है।

2 min read
Google source verification
ips_amresh_mishra.jpg

Chhattisgarh News: एसीबी और ईओडब्ल्यू से डीएम अवस्थी को हटाकर पीएचक्यू भेज दिया गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी किया है। इसमें एसीबी/ईओडब्ल्यू, डीएम अवस्थी को अतिरिक्त (ACB - EOW Posts) प्रभार से मुक्त किया गया है। वहीं ओएसडी के रूप में उनके कार्यकाल को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है।

बता दें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 31 मार्च 2023 को सेवानिवृत्त होते ही उसी दिन डीएम अवस्थी को संविदा नियुक्ति पर ओएसडी बनाया था। उन्हें एक वर्ष के लिए नियुक्त कर सभी शासकीय सुविधाओं के साथ (IPS Amresh Mishra) दो लाख रुपए महीने का वेतन दिया जा रहा है। बता दें कि सेवानिवृत्त आईपीएस डीएम अवस्थी की संविदा नियुक्ति 31 मार्च को समाप्त हो रही है। ईओडब्ल्यू और एसीबी चीफ बनाए जाने के पहले वह डीजीपी के पद पर पदस्थ थे।

यह भी पढ़े: दूधमुंहे बेटे पर जादू-टोना के शक में बहू ने सास की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, गई जेल

पदभार ग्रहण करने का हवाला

ACB - EOW Posts: आदेश में कहा गया है कि आईजी अमरेश मिश्र ने 12 मार्च को पद संभाल लिया है। इसलिए डीेएम अवस्थी को कार्यमुक्त किया जाता है। इससे पहले 4 मार्च को ईओडब्ल्यू ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ महादेव बुक में एफआईआर दर्ज किया था। इस खबर के वायरल होने के एक दिन बाद ही अवस्थी को मुक्त कर दिया गया। बता दें कि राज्य सरकार ने एसीबी और ईओडब्ल्यू के पूरे स्टाफ को हटाकर पीएचक्यू भेजा है। वहीं उनके स्थान पर प्रतिनियुक्ति पर राज्य पुलिस के अफसर और कर्मचारियों को पदस्थापना दी गई है।

यह भी पढ़े: ये गलती बहु और ससुर को पड़ी भारी, दोनों की आंगन में मिली लाश, गांव में छाया मातम