
वीडियो जारी कर युवती ने CM बघेल से मांगी मदद
CG Crime News: रायपुर। राजधानी में एक ट्रेनी IPS पर युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कबीर नगर थाने में युवती अपनी मां के साथ एएसआई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आई हुई थी। इसी दौरान आईपीएस आकाश शुक्ला उनसे अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की। इतना ही नहीं (Crime News) मोबाइल छीनकर उन्हें धक्के मारकर बाहर भी निकलवा दिया।
यह है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती कबीर नगर थाने में अपने परिजनों के साथ एएसआई द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो दिखाते हुए शिकायत दर्ज करने की अपील कर रही थी। तभी नगर थाना प्रभारी आईपीएस आकाश शुक्ला उन्हें उल्टा फटकाकर बदतमीजी करने लगे। इस पर युवती ने (Raipur Crime News) विरोध किया। जिसके बाद मामला और बिगड़ गया। युवती ने आरोप लगाया कि उन्हें धमकी देते हुए बाहर धक्के मारकर निकलवा दिया गया।
युवती ने CM बघेल से लगाई मदद की गुहार
युवती ने सोशल मीडिया में आईपीएस के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए CM भूपेश बघेल से मदद की गुहार लगा रही हैं। युवती ने उक्त मामले को लेकर कहा कि- आईपीएस आकाश शुक्ला से मुझे और मेरे पूरे परिवार को जान का खतरा हैं। यह सब देख (CM Bhupesh Baghel) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सुरक्षा की गुहार लगा रही हूं।
Published on:
02 Sept 2023 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
