21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baloda Bazar हिंसा.. पुलिस से झूमाझटकी, टीआई की नाक टूटी, लाठीचार्ज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी चोटें आईं

Baloda Bazar Violence Update: बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव और सतनामी समाज के निर्दोष युवाओं को जेल भेजे जाने के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ झूमाझटकी की, जिसमें जामुल टीआई की नाक टूट गई।

3 min read
Google source verification
Baloda Bazar Violence Update

Baloda Bazar Violence Update: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले के साथ बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा बदसलूकी के विरोध में भिलाई तीन थाने का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने मंगलवार को लाठीचार्ज किया। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बेरिकेड लगाकर पहले रोकने का प्रयास किया। इसी बीच उग्र कार्यकर्ताओं से पुलिस की झूमाझटकी शुरू हो गई।

Baloda Bazar Violence Update: चार पुलिस कर्मियों को आई चोट

पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज कर दिया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता वहां से भागने लगे। कुछ कार्यकर्ताओं को चोट लगी है। इस दौरान जामुल टीआई कपिल देव पांडेय समेत चार पुलिस कर्मियों को चोट आई। कपिल देव पांडेय को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक नाक में फ्रैक्चर है। पुलिस ने सिरसा गेट पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को धरनास्थल से भी खदेड़ा।

इसलिए हो रहा था धरना-प्रदर्शन

बता दें कि 24 अगस्त को सिरसा गेट पर भूपेश बघेल के काफिले को रोक दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने बजरंगदल के कार्यकर्ताओं पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए भिलाई तीन थाने में शिकायत की। (Baloda Bazar Violence Update) पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कांग्रेसियों द्वारा चिन्हित 16 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। इन 14 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है।

इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) ने थाने के भीतर एक आरोपी के साथ मारपीट की गई। दूसरे दिन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भिलाई तीन थाने का घेराव करने पुलिस को चेतावनी दी थी। कांग्रेस पदाधिकारी थाना घेराव करने जा रहे थे।

सत्ता उलटती-पलटती रहती है: भूपेश

Baloda Bazar Violence Update: सिरसा गेट पर पूर्व सीएम के काफिले को रोकने वाले 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 14 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इसकी सूचना कांग्रेस के पदाधिकारियों को दी गई। इसके बावजूद बिना परमिशन लिए कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress workers) थाना घेराव करने जा रहे थे। थाने पहुंचने से पहले उन्हें रोका गया। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ झड़प की। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया।

यह भी पढ़ें: Balodabazar Violence: विधायक की गिरफ्तारी से भड़के कांग्रेसी सड़क पर उतरे, किया प्रदर्शन

दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला का बड़ा बयान

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर इस घटना लिखा है कि भिलाई 3 में शांतिपूर्ण धरने के बाद शांतिपूर्वक मार्च करके ज्ञापन देने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस वालों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। तो क्या भाजपा सरकार को शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन भी बर्दाश्त नहीं है? यह तो जनता का लोकतांत्रिक अधिकार है। भाजपा सरकार और खासकर उनके आदेश का पालन कर रहे एसपी दुर्ग और उनके आका ठीक तरह से समझ लें। सत्ता उलटती-पलटती रहती है, काम ऐसे ही कीजिएगा कि भविष्य में आंख मिला सकें।

3 सितंबर को विधायक फिर कोर्ट में होंगे पेश

बलौदाबाजार हिंसा (Baloda Bazar Violence) मामले में जेल भेजे गए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक हिरासत को 7 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। इसकी अवधि पूरी होने पर 3 सितंबर को स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा। न्यायिक रिमांड की अवधि पूरी होने पर मंगलवार को जेएमएफसी मंजूलता सिन्हा की अदालत में ऑनलाइन सुनवाई हुई।

जल्द ही पेश किया जाएगा चालान

Baloda Bazar Violence Update: इस दौरान अभियोजन पक्ष ने रिमांड बढ़ाने का आवेदन दिया। साथ ही अदालत को बताया कि पुलिस ने बलवा, तोड़फोड, सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम सहित अन्य विभिन्न धारा के तहत जुर्म दर्ज किया है। इस समय प्रकरण की जांच चल रही है।

बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उनके पक्षकार चुने विधायक हैं। इसलिए जल्दी ही चालान पेश किया जाए। साथ ही आवेदन लगाकर भिलाई-दुर्ग का अखबार, अधिवक्ता से मुलाकात और वीडियो कांफ्रेसिंग की सुविधा देने का अनुरोध किया, जिसे अदालत ने स्वीकार किया।