
Mahadev Satta App: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सीबीआई ने सेंट्रल जेल रायपुर में महादेव सट्टा के 14 आरोपियों से पूछताछ कर उनका बयान लिया है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अनुमति के बाद पूछताछ का यह सिलसिला 1 से 15 फरवरी तक चलेगा। पिछले 12 दिनों में सभी से महादेव सट्टा के खेल में लाभांवित होने वाले, सिंडीकेट में शामिल लोगों और रकम का ट्रांजेक्शन म्यूल अकाउंट के साथ ही अन्य सोर्स के संबंध में पूछताछ की।
Mahadev Satta App: साथ ही उन्हें संरक्षण देने वाले पुलिस अधिकारियों और रसूखदार लोगों के संबंध में ब्योरा लिया। बताया जाता है कि इस खेल के प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और शुभम सोनी से सीधे संपर्क रखने वालों की जानकारी ली। बताया जाता है कि सीबीआई की टीम रोजाना सेंट्रल जेल में 3 से 4 घंटे तक पूछताछ कर रही है। साथ ही संदेह के दायरे में आने वाले लोगों को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर में तलब किया जा रहा है।
महादेव सट्टा ऐप को लेकर सीबीआई के अफसर जेल में बंद रितेश यादव, राहुल वक्टे, चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, सुनील दम्मानी, भीम यादव, अमित अग्रवाल, अर्जुन यादव, नितिन दीवान, किशन वर्मा, सहदेव यादव, भारत ज्योति ऊर्फ गुरु, अतुल सिंह और विश्वजीत चौधरी से पूछताछ कर चुके हैं।
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा अगस्त 2024 में महादेव सट्टा प्रकरण को जांच के लिए सीबीआई को सौंपा गया है। गृहमंत्री विजय शर्मा द्वारा अधिकृत रूप से इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि प्रदेशभर के विभिन्न थानों में दर्ज 70 प्रकरणों को जांच के लिए सीबीआई को सौंपा गया है।
Updated on:
14 Feb 2025 12:09 pm
Published on:
14 Feb 2025 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
